Kaushambi Crime News: यूपी के कौशांबी में हत्या की आशंका पर एक मजदूर के शव को निकलवा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस शव को पुलिस ने मृतक की पत्नी द्वारा डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद भेजा है. मृतक की पत्नी ने डीएम को पत्र देकर अपने पति की हत्या की आशंका जताई थी. वहीं डीएम के निर्देश पर चायल एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ गंगा की तराई में पहुंचे थे. इसके बाद शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, फिलहाल अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है, जिससे रहस्य अभी भी बरकरार है. मृतक बिहार प्रांत में भट्ठा में मजदूरी करता है, वह 26 दिसंबर को वापस ट्रेन द्वारा घर आ रहा था. चित्रकूट में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और 27 दिसंबर को उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया था।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी दूखीलाल ईंट भट्ठे में मजदूरी कर अपने परिजनों का पेट पालता था. इस बार वह बिहार में ईट भट्टे पर काम करने के लिए गांव के ही तमाम लोगों के साथ मजदूरी करने गया था. वह किसी कारणवश गांव के दिनेश कुमार के साथ 25 दिसंबर को वापस मुरी एक्सप्रेस ट्रेन से घर आ रहा था. चित्रकूट पहुंचने पर संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई थी. दिनेश ने मौत की खबर उसके पत्नी को फोन द्वारा दिया और वह प्रयागराज होते हुए घर पहुंचा. पति के शव देख पत्नी का रो रोकर बुरा हाल होने लगा और इस दौरान ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर 27 दिसंबर को शव का अंतिम संस्कार करवा दिया.
वहीं मृतक की पत्नी चमेली देवी ने बताया कि उसे पति की मौत पर शंका है और पति की हत्या की आशंका जताते हुए चमेली देवी ने डीएम सुजीत कुमार को प्रार्थना पत्र दिया. पत्नी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से पति के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की. वहीं डीएम के निर्देश पर एसडीएम चायल एसडीएम (मजिस्ट्रेट) राजेश कुमार श्रीवास्तव और सीओ श्यामकांत ने संदीपन घाट थाना की पुलिस के साथ परिजनों को लेकर अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते विश्राम रिजर्व कर लिया गया है.
बिसरा की रिपोर्ट आने पर होगी आगे की कार्रवाई
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पत्नी की अपेक्षा थी, जिसके संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें मजिस्ट्रेट और चायल क्षेत्राधिकारी के सामने शव खनन कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया था. बिसरा की रिपोर्ट आने पर जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
UP News: बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर एकजुट हुए अयोध्या के संत, थाने में दी शिकायत