✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

मौत से पहले लगाया Whatsapp स्टेट्स, फिर कोयला जलाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

विकास धीमान   |  अंकुल कौशिक   |  25 Mar 2025 04:34 PM (IST)

UP News: कानपुर में 25 साल के प्रशांत शुक्ला ने कमरे में कोयला जलाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी हर कोई हैरान हो गया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

कानपुर में युवक ने की आत्महत्या

Kanpur News: कानपुर में एक मौत के मामले ने सबको हैरान कर दिया है. मारने से पहले मरने वाले ने अपने मोबाइल के स्टेटस पर कुछ ऐसा लिखा जिसे उसकी मौत के बाद जिसने भी देखा तो सोच में पड़ गया. इस घटना ने आस-पास के लोगों को भी हैरत में डाल दिया है. 

भावुक, आत्मा को झिंझोड़ देने वाली लाइन लिख खुद को मौत के आगोश में समा दिया, कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में एक एस्ट्रोलॉजिस्ट के पुत्र जोकि एमबीए की पढ़ाई कर रहा था, अपने घर के कमरे में खुदकुशी कर ली और अपने मोबाइल पर कुछ लाइन लिख जिंदगी और मौत के बीच की जद्दोजहद के बीच दुनिया को अलविदा कह दिया.

आत्महत्या करने के लिए युवक ने अपनाया अनोखा तरीकाकानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में रहने वाले एक एमबीए स्टूडेंट ने अचानक जिंदगी से तंग आकर खुद अपने कमरे में कोयला सुलगा ऑक्सीजन की कमी कर खुद को मौत के घाट उतार लिया, दअरसल कानपुर विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रहे 25 साल के प्रशांत शुक्ला ने जिंदगी से तंग आकर अपनी जान दे दी. प्रशांत देर रात अपने  कमरे में पहुंचा और वहां कोयला जलाकर रख दिया और फिर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया, सुबह देर तक जब प्रशांत कमरे से बाहर नहीं आया तो घर वालों को हैरानी हुई. 

दअरसल प्रशांत के दो घर हैं. एक घर में प्रशांत और एक किराएदार रहता है. यहां प्रशांत अपनी स्टडी करता था और दूसरे घर जिसमें माता पिता और छोटा भाई रहता था. कमरे में खुदकुशी करने के बाद जब प्रशांत बाहर नहीं आया और उसका कॉल भी रिसीव नहीं हो रहा था तो परिजन दूसरे घर पहुंचे और कुछ रिश्तेदार भी मौके पर आ गए. दरवाजा अंदर से बंद था. 

मामले में एसीपी कल्याणपुर ने क्या बोला?मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने सामने कमरा खुलवाया. जिसके बाद अंदर का मंजर देख सभी भौचक्के रह गए. बेड पर प्रशांत का शव पड़ा था. बिस्तर पर कोयला सुलग रहा था और कमरे में ऑक्सीजन लेवल बिल्कुल खत्म हो चुका था. कमरे में धुआं भरा था, पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी.

इस मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पहली नजर में ये आत्महत्या ही है. मृतक के मोबाइल में स्टेटस को देखा गया. साथ ही आखिरी बार की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, कि मारने की वजह क्या है. लेकिन मृतक के मोबाइल में लगे लास्ट स्टेटस में जो लिखा है वो किसी पहेली या कहानी को दर्शा रहा है. मृतक प्रशांत ने आखिरी बार अपने मोबाइल पर एक स्टेटस लगाया जिसमें लिखा हुआ था कि, मैं अपने टूटने के बिंदु पर पहुंच गया हूं, ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं.

पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाफिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज कर मामले की जांच गहनता से कर रही है. परिवार और दोस्तों से भी प्रशांत की मौत के कारणों की जानकारी ली जा रही है. आखिर मारने से पहले इस तरह का स्टेटस प्रशांत ने क्यों लगाया? क्या वो किसी परेशानी में था, या फिर उसे कोई परेशान कर रहा था सवाल बहुत है.

यह भी पढ़ें- Exclusive: योगी सरकार से राहत के बदले आजम खान छोड़ेंगे अखिलेश का साथ? सियासी गलियारों में अटकलें तेज

Published at: 25 Mar 2025 04:34 PM (IST)
Tags: Kanpur kanpur news UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • मौत से पहले लगाया Whatsapp स्टेट्स, फिर कोयला जलाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.