UP DGP News: उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी), आईपीएस प्रशांत कुमार आज 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस बीच आज दोपहर एक बजे यूपी के कार्यवाहक डीजीपी के नाम का ऐलान हो सकता है. इस बार भी प्रदेश को कार्यवाहक डीजीपी ही मिलेगा क्योंकि अभी तक यूपीएससी पैनल को नाम नहीं भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज से लौटने के बाद कार्यवाहक डीजीपी के नाम की घोषणा किए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि प्रशांत कुमार को ही सेवा विस्तार दिया जा सकता है. 

प्रशांत कुमार को एक बार फिर से कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने की चर्चा जोरों पर हैं. इसकी वजह 31 मई को रिटायर हो रहे आईपीएस अधिकारियों के विदाई समारोह का पत्र है. जिसमें उन पांच अधिकारियों के नाम लिखे हैं जो आज रिटायर हो रहे हैं. इस पत्र में प्रशांत कुमार का नाम शामिल नहीं है. जिसके बाद उनके सेवा विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसके साथ ही यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलने की भी अटकलें हैं. 

इन अधिकारियों नाम रेस में शामिलसूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. प्रशांत कुमार के अलावा यूपी पुलिस की डीजीपी पद की रेस में कई और नाम भी शामिल हैं. इनमें एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा, राजीव कृष्णा का नाम शामिल है. तिलोत्तमा वर्मा अभी डीजीपी प्रशिक्षण मुख्यालय हैं. वो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं जबकि राजीव कृष्णा डीजी विजिलेंस और पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उनके रिटायरमेंट में चार साल का वक्त है. 

पीलीभीत में पत्रकार ने पत्नी संग पीया जहर, अखिलेश यादव बोले- 'एनकाउंटर सरकार कब बुलडोजर लेकर..'

आईपीएस एमके बशाल को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाने की चर्चाएं हैं. जबकि 1990 बैच के आइपीएस अधिकारियों में संदीप सांलुके और रेणुका मिश्रा वरिष्ठता सूची में आगे हैं.  बता दें डीजीपी प्रशांत कुमार सीएम योगी के भरोसेमंद अधिकारियों में आते हैं. प्रशांत कुमार को अगर एक्सटेंशन मिलता है तो ऐसा पहली बार होगा जब किसी कार्यवाहक महानिदेशक को सेवा विस्तार मिले.