Jhansi News: झांसी में नर्सिंग होम में नकाबपोशों की गुंडागर्दी, चेम्बर में घुसकर डॉक्टर को पीटा, घटना CCTV में कैद
Jhansi News: यूपी के झांसी में करीब दर्जनभर नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर के चेंबर में घुसकर उसके साथ मारपीट की जिसा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.

यूपी के झाँसी में प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज के इलाज को लेकर हुई झिकझिक और फिर डिस्चार्ज के बाद अचानक नर्सिंग होम अखाड़ा बन गया. लगभग दर्जनभर नकाबपोश लोग हॉस्पिटल में दाखिल हुए और सीधे डॉक्टर के चेम्बर में पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी.
इसके बाद सभी फरार हो गए. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यहां का है पूरा मामला
बता दें पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास प्राइवेट संजीवनी हॉस्पिटल का है. इस हॉस्पिटल में एक महिला मरीज कमलवती बुखार की शिकायत पर 6 सितंबर को भर्ती हुई थी. फिर इनके कान में दर्द हुआ तो कान के डॉक्टर को बुलाकर इलाज कराया गया.
लेकिन परिजन इलाज से संतुष्ट नहीं हुए और विवाद करने लगे. इस पर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया. मरीज जाने के कुछ देर बाद अचानक दर्जनभर नकाबपोश लोग अस्पताल पहुंचे और मारपीट करते हुए डॉक्टर मंदीप के चेम्बर में दाखिल हुए और मारपीट की.
डॉक्टरों ने लगाए ये आरोप
आरोप है कि दबंगों ने अस्पताल स्टॉफ को भी पीटा और तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. सीओ सदर अरीबा नोमान ने बताया है थाना नाबावाद को दोपहर 3:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कुछ अज्ञात नकाबपोश लोगों संजीवनी हॉस्पिटल में तोड़फोड़ व मारपीट की है.
जानकारी करने पर पता चला की इस घटना में मुख्य अभियुक्त शिवजीत सिंह ने अपनी माँ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराते समय भी अभद्रता की थी. पुनः इस व्यक्ति ने हॉस्पिटल में अपने लोगों के आकर हॉस्पिटल स्टॉफ और डॉक्टर के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ मचाई.
पूरी घटना में थाना नाबावाद में सुसंगत धराओं में 339/25 पंजीकृत कराया गया है. मुख्य अभियुक्त सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस में घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Source: IOCL
























