जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलोचटोला मोहल्ले में एक सनकी प्रेमी ने विधवा प्रेमिका को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. वो महिला के पड़ोस में ही किराये पर रहता था. आये दिन महिला पर शादी कर लेने का दबाब बना रहा था. उसने मना किया तो सोमवार शाम चाकू लेकर घर में घुस गया. 

पास में ही मौजूद मृतका की बेटी के सामने ही आरोपी ने विधवा के पेट में चाकू घोंप दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दी है. 

बगल के मकान में ही रहता था आरोपीनगर कोतवाली क्षेत्र के बलोचटोला मोहल्ले के स्वर्गीय शहाबुद्दीन की पत्नी शकीमुन निशा परिवार के साथ रहती थीं. कुछ दिन बाद वे घर के बगल में किराए पर रह रहे आजमगढ़ निवासी रुस्तम के प्रेम जाल में फंस गई थी. दोनों के बीच अक्सर कुछ अनबन हुआ करती थी लेकिन, बाद में समझौता हो जाता था. कई दिनों से ऐसा ही चल रहा था.

सोमवार की रात लगभग 8 बजे आरोपी रुस्तम शकीमुन निशा के घर पहुंच गया. वहां उसने शकीमुन से शादी करने का दबाव देना शुरू कर दिया. इस दौरान बेटी रेशमा भी वहीं खड़ी थी. उन्होंने मना किया तो रुस्तम आग बबूला हो गया. उसने अपने पास रखा चाकू निकाला और शकीमुन के पेट में घोंप दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया.इलाज के दौरान महिला की मौतगंभीर हालत में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. खबर लगते ही सीओ सिटी देवेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो आरोपी हाथ में चाकू लिए भागता दिखाई दिया. परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया.

आरोपी की तलाश में टीम लगा दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.