Lucknow News: लखनऊ पहुंचे योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने राज्‍य पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मिशन और यूनॉप्स के संयुक्‍त तत्‍वाधान में दो दिवसीय राज्‍य स्‍तरीय रैपिड एक्शन लर्निंग कार्यशाला का शुभारंभ किया. इस दौरान विभाग के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव और यूनॉप्‍स के इंडिया हेड विनोद मिश्र ने पुष्‍पगुच्‍छ और मोमेंटों देकर जल शक्ति मंत्री का स्‍वागत किया. वहीं जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने गोमतीनगर स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि जल जीवन मिशन 2024 तक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्‍शन प्रदान करने का लक्ष्‍य हासिल करेगा. इसके साथ ही योगी के मंत्री ने कहा कि इस योजना से युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं और हम प्रत्येक दिन 40 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दे रहे हैं.


जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हमारा लक्ष्‍य है और उनका विजन ही हमारा मिशन है. जल जीवन मिशन को यूपी की राज्य सरकार गति देने का कार्य कर रही है, इस योजना से जहां एक तरफ नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं वहीं महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं. इसके अलावा जल शक्ति मंत्री ने देश भर से आए प्रतिभागियों को यूपी में जल जीवन मिशन की उपलब्धियों की भी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा  कि इस योजना से प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक नल से स्‍वच्‍छ पेयजल पहुंचने से न केवल ग्रामीण आबादी के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए संस्‍थाएं आगे आ रहीं हैं और समर्पण भाव से काम कर रहीं हैं.



उन्होंने कहा कि जब जल जीवन मिशन की घोषणा हुई थी उस समय यूपी में मात्र 5 लाख (1.97 प्रतिशत) घरों में नल कनेक्शन थे. हालांकि अब तक हमारी सरकार की मदद से हम 1 करोड़ 47 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा चुके हैं. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि राज्य में जल जीवन मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हर घर जल योजना आंदोलन का रूप ले चुकी है. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि नई-नई उपलब्धियों के साथ योजना को देश में नंबर एक पर ले जाना है और योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे तो 2024 तक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करा पाएंगे. 


UP Politics: अखिलेश यादव से मिले ओम प्रकाश राजभर, तीन दिनों में दूसरी मुलाकात, फिर दिखी पुरानी कैमिस्ट्री, क्या हैं संकेत