Minister Mahendra Singh in Gonda: यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आगामी 11 दिसंबर को बलरामपुर जिले में सरयू नहर परियोजना का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से प्रदेश के 9 जिले गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर, अयोध्या, महराजगंज, बस्ती के 30 लाख किसानों के खेतों की सरयू नहर के माध्यम सिंचाई होगी. उन्होंने कहा कि साल 1971-72 से लंबित परियोजना अब पूरी हो रही है. ये परियोजना 5 बड़ी नदियों को जोड़कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाएगी.

गन्ना, गौ और मंगरैल नहीं बता सकते राहुल गांधीवहीं, जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के ट्वीट पर जबाब देते हुए कहा कि उन्हें पता ही नहीं किसान का मतलब क्या होता है? राहुल गन्ना, गौ और मंगरैल नहीं बता सकते. राहुल गांधी को बरसीम और सोया मेथी में अंतर भी नहीं पता है. वो किसानों की क्या बात करेंगे? प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिया है. 25 लाख हेक्टेयर खेती संचित होने जा रही है.

भगवान कृष्ण में हजारों लोगों की आस्थावहीं, कृष्ण जन्मभूमि के सवाल पर जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण हजारों-करोड़ों लोगों के आस्था का केंद्र हैं. हम लोग भगवान का दर्शन और पूजन करते हैं, जो होना है बाबा करेंगे, भगवान करेंगे, भगवान कृष्ण करेंगे, समय पर हो जाएगा. दूसरी तरफ वरुण गांधी की नाराजगी के सवाल पर जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि वरुण गांधी कब तक इंतजार करेंगे, मैं बता नहीं सकता. भारत का नौजवान बहुत खुश है. भारत का पूरे दुनिया में परचम लहरा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Make in India: यूपी के अमेठी में बनेंगी पांच लाख से ज्यादा AK-203 राइफल्स, रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में है एक और पहल

UP Crime News: पुलिस ने मंदिर के पुजारी और साध्वी की हत्या का किया खुलासा, सामने आई हैरान करने वाली वजह