UP News: यूपी की जेलों में बंद कैदी भी देखेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, आदेश जारी
Ram Mandir Pran Pratishtha Live Telecast: यूपी के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेलों में पिछले दिनों गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कराए जाने के निर्देश दिए थे.

Ram Mandir Pran Pratishtha News: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बंद कैदियों को 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. इसके लिए सभी जेलों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आज प्रदेश के सभी जेलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि 22 तारीख को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी जेलों में कराया जाए. इसके लिए जेल में एलइडी स्क्रीन्स लगाई जाए जिसमें जिलों में बंद कैदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण देख सकें.
जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेलों में पिछले दिनों गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कराए जाने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा उन्होंने बंदियों को अपने-अपने वादों की चर्चा से बचने के लिए हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड पुस्तक को भी बांटा था. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जेलों में बंद बंदियों द्वारा लगातार हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पुस्तक की मांग आ रही है. इसी को देखते हुए गीता प्रेस गोरखपुर से सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा की 50-50 हजार प्रतियां भी मंगाई गई हैं. जल्द ही सभी जेलों में यह प्रतियां वितरित की जाएंगी.
यूपी सरकार के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति लगातार जेल में कैदियों के सुधार के लिए तमाम अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. जेल मंत्री ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि वे अलग-अलग जेल में जाकर कैदियों से संवाद कर उनको अपने पुराने गलत कार्यों को छोड़कर सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जेल मंत्री ने पिछले दिनों कई ऐसे कैदी जो सजा पूरी होने के बाद अपना आर्थिक दंड नहीं भर सकते थे उनका आर्थिक दंड भरते हुए उनको छुड़वाने का भी कार्य किया.
UP News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता यज्ञ दत्त शर्मा का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Source: IOCL





















