UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह महंगाई पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक निजी न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में स्‍वतंत्र देव सिंह से सवाल किया गया था कि क्या देश में महंगाई है? इसका जावब देते हुए उन्होंने कहा था कि यूपी में महंगाई नहीं है. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अब शेयर करते हुए स्वतंत्र देव सिंह पर निशाना साधा है.


शिवपाल सिंह यादव ने स्‍वतंत्र देव सिंह पर हमला बोलते हुए कहा, "कोई मंत्री जी को दवाई, राशन, टमाटर और रसोई गैस खरीदवाए तो जरा..." दरअसल स्वतंत्र देव सिंह ने यह बात 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक निजी न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में दिया था. तब वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. उनसे सवाल किया गया था कि क्या उत्तर प्रदेश में महंगाई कोई मुद्दा है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था, "महंगाई कोई मुद्दा नहीं है और न ही यूपी में महंगाई है." स्‍वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा था, "यूपी में कोई समस्या नहीं है और जनता हमसे खुश है. मैं दिन भर लोगों से मिलता रहता हूं लेकिन कोई भी नाराज होकर नहीं जाता है."



लखनऊ में आज कितनी है जरूरी सामानों की कीमत?


यहां आपको बताते चलें कि शिवपाल यादव ने जिस दिन यह वीडियो शेयर किया उस दिन यूपी के लखनऊ में आवश्यक वस्तुओं की दैनिक खुदरा कीमतें क्या हैं. 9 अगस्त को डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के प्राइस मॉनिटरिंग डिवीजन की ओर से जारी आवश्यक वस्तुओं की दैनिक खुदरा कीमतें इस प्रकार हैं.


चावल- 36


गेहूं- 28


आटा (गेहूं)- 35


चने की दाल- 81


तुअर/अरहर दाल- 147


उड़द की दाल- 125


मूंग की दाल- 125


मसूर की दाल- 83


चीनी- 42


दूध- 66


मूंगफली का तेल (पैक्ड)- 215


सरसों का तेल (पैक्ड)- 140


वनस्पति (पैक्ड)- 125


सोया तेल (पैक्ड)- 120


सूरजमुखी तेल (पैक्ड)- 175


पाम तेल (पैक्ड)- 115


गुड़- 50


चाय ढीली- 283


नमक पैक (आयोडीनयुक्त)- 26


आलू- 21


प्याज- 25


टमाटर- 142


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के दो बेटों की बढ़ीं मुश्किलें, जेल में बंद उमर और अली की ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर