(Source: Poll of Polls)
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर प्रयागराज में हुआ विशेष यज्ञ, टीम इंडिया की जीत को लिए की पूजा
IND vs PAK Asia Cup: प्रयागराज में भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर दर्शकों में एक तरफ काफी उत्साह है तो दूसरी तरफ गुस्सा भी है. इसी बीच शहर में भारत की जीत को लेकर विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने नजर आने वाले हैं. 14 सितबंर (रविवार) को दोनों देशों के बीच एशिया कप का रोमांचक मैच होने जा रहा है. बता दें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब हो गए हैं.
जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत पूरी तरह बंद हो गई है. हालांकि, आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप टी-20 मैच में दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं भारत की जीत के लिए प्रयागराज में विशेष 'यज्ञ' और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया गया है.
टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाएं
इस रोमांचक मुकाबले को देखते हुए, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम की जीत के लिए पूरे भारत में प्रार्थनाएं और अनुष्ठान किए जा रहे हैं. वहीं टीम के जीत के लिए हर तरफ से प्रार्थनाओं का सिलसिला भी शुरु हो चुका है.
प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महाराज ने भारतीय टीम की जीत के लिए एक विशेष 'यज्ञ' (अग्नि अनुष्ठान) का आयोजन किया. उन्होंने वैदिक विद्वानों के साथ मिलकर टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की.
स्वामी शांडिल्य का टीम पर भरोसा
जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य महाराज ने अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने पहलगाम घटना के बाद "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान को हराया था, उसी तरह भारतीय क्रिकेट टीम भी पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व वाली टीम को निर्णायक रूप से हराएगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय टीम कहीं ज्यादा मजबूत है और पहले ही यूएई को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत कर चुकी है.
शांडिल महाराज ने कहा कि भारत के साथ 140 करोड़ जनता का आशीर्वाद है. स्वामी शांडिल्य जी महाराज ने आगे कहा कि भारतीय टीम की जीत सिर्फ चल रहे अनुष्ठानों और प्रार्थनाओं का परिणाम नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक इच्छाओं का भी परिणाम है. उन्होंने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि पूरे देश के समर्थन के साथ, भारतीय क्रिकेट टीम निस्संदेह पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराकर विजयी होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























