उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किए जा रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. जिसके तरह कई अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं.  यूपी सरकार ने इसी क्रम में दो आईएएस और 8 पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है. इनमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव आईएएस रमेश कुमार को विशेष सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, 

Continues below advertisement

वहीं दूसरी तरफ आईएएस श्रीलधर सिंह यादव को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भेज दिया गया है. इन दो आईएएस अधिकारियों के साथ आठ पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. 

इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला

इनमें इटावा के उपजिलाधिकारी हरी प्रताप सिंह को उपजिलाधिकारी यमुना एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण भेजा गया है. प्रतीक्षारत पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र को उपजिलाधिकारी नोएडा बनाया गया है. नवनियुक्त विशाल सारस्वत को एसडीएम (प्रशिक्षु) अंबेडकर नगर बनाया गया है. 

Continues below advertisement

जानें- किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

संबद्ध राजस्व परिषद स्वाति शुक्ला को बाल विकास एवं पुष्टाहार के तौर पर तैनात किया गया हैं वहीं प्रतीत त्रिपाठी को संबद्ध राजस्व परिषद से उपजिलाधिकारी रामपुर बनाया गया है. संतोष कुमार ओझा को संबद्ध राजस्व परिषद से उपजिलाधिकारी मिर्जापुर, विवेक राजपूत को संबद्ध राजस्व परिषद से उपजिलाधिकारी रायबरेली बनाया गया. 

बदायूं की उपजिलाधिकारी प्रियंका को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) गौतमबुद्धनगर में तैनात किया गया है. गुरुवार को विभाग की ओर से ट्रांसफ़र की लिस्ट भी जारी कर दी गई हैं. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उन्हें जल्द से जल्द नई जिम्मेदारी को संभालने के निर्देश दिए गए हैं. 

यूपी में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किए जा रहे हैं नए सूची आने के बाद इन विभागों में आने वाले समय में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. माना जा रहा है कि आने वाले समय में और भी अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं. 

'मां का दूध पीया है तो... दबदबा वाले की औकात', सपा नेता रमाकांत दुबे का बृजभूषण शरण सिंह को चैलेंज