UP IAS-PCS Transfer News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार की रात को कई आईएएस अधिकारियों, जिलाधिकारियों और पीसीएस अधिकारियों को तबादला किया गया है. इनमें 4 जिलों के डीएम सहित 14 आईएएस अधिकारी और 6 पीसीएस अधिकारियों के नाम हैं. प्रशासन की ओर से अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर दी गई है और सभी को जल्द से जल्द नया पदभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि हरदोई, बलिया, पीलीभीत और महाराजगंज के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. लिस्ट के मुताबिक हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को बलिया भेजा गया है. बलिया के डीएम प्रवीण कुमार अब उत्तर प्रदेश जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेश की जिम्मेदारी संभालेंगे. महाराजगंज के डीएम अनुनय झा को हरदोई डीएम के तौर पर नई तैनाती दी गई है.
वहीं अयोध्या तीर्थ विकास नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा को महाराजगंज का डीएम बनाया गया है. उनकी जगह जयेंद्र कुमार अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे. गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी का सिद्धार्थनगर भेजा गया है. संस्कृति विभाग के विशेष सचिव रवींद्र कुमार विशेष सचिव कृषि विपणन बनाए गए हैं.
इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
संयुक्त प्रबंध निदेशक ज्ञानेंद्र सिंह अब पीलीभीत जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि पीलीभीत के डीएम संजय कुमार सिंह को विशेष सचिव संस्कृति विभाग दिया गया है. अपूर्वा दुबे को निदेशक सूडा, कुलदीप मीणा को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है.
संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा निशा को मुख्य विकास अधिकार बुलंदशहर, सूडा निदेशक प्रेरणा शर्मा अब विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग देखेंगी. अपर जिलाधिकारी वाराणसी प्रकाश चंद्र का हाथरस में ट्रांसफर हुआ है. हाथरस के अपर जिलाधिकारी शिव नारायण को बागपत, विनीत कुमार सिंह को गाजियाबाद का अपर जिलाधिकारी, हिमांशु वर्मा को अपर जिलाधिकारी गोरखपुर, उत्कर्ष श्रीवास्तव को गोरखपुर नगर मजिस्ट्रेट और अलंकार अग्निहोत्री को नगर मजिस्ट्रेट बरेली की जिम्मेदारी दी गई है.