UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) से पहले अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. राज्य सरकार द्वारा मंगलवार रात जारी नोटिस में अब फिर से छह आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस तबादले के बाद राज्य के चार मंडलों के कमिश्नर बदले गए हैं. बीते पांच दिनों में चौथी बार राज्य में अधिकारियों का तबादला हुआ है. 


उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात जारी नोटिस के बाद छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. तबादलो के बाद गौरव दयाल को अयोध्या मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले उनके पास अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर पद की जिम्मेदारी थी. जबकि नवदीप रिणवा को अलीगढ़ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है, पहले उनके पास अयोध्या मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी थी.


UP Nikay Chunav 2022: यूपी निकाय चुनाव में 4.27 करोड़ से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट, जानें इस बार क्या-क्या बदल जाएगा?


इन दो जिलों के कमिश्नर भी बदले
शासन द्वारा जारी नोटिस में योगेश्वर राम मिश्रा को बस्ती मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले वे विंध्याचल मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा मुथुकुमारस्वामी को विंध्याचल मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले उनके पास यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन प्रबंध निदेशक का पद था.


इसके बाद आईएएस अफसर जगदीश को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. उनके पास पहले यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में ही अपर प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी थी. जबकि अखंड प्रताप सिंह को यूपी शासन के गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वे कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे.


बता दें कि इससे पहले सोमवार तीन अधिकारियों का तबादला किया गया था. जबकि रविवार रात जारी नोटिस में आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे, तब कई शीर्ष पदों पर भी बदलाव किया गया था. वहीं इससे पहले शासन ने शुक्रवार को भी कुछ आईपीएस का तबादला किया था.