उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी और फूड कमिश्नर अनामिका सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानी VRS ले लिया है. बताया जा रहा है कि अनामिका केंद्र में डेपुटेशन पर जाना चाहती थीं लेकिन, एनओसी नहीं मिल पाने की वजह से वो ख़ुश नहीं थी. 

Continues below advertisement

सूत्रों के मुताबिक केंद्र में डेपुटेशन नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. अनामिका सिंह यूपी के तेज तर्रार और बेहद सक्षम अधिकारी मानी जाती थीं. उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर में अलग-अलग विभागों में अहम जिम्मेदारी निभाई हैं. यहीं नहीं पूर्व में वो नीति आयोग में डायरेक्टर के पद पर भी रह चुकी हैं. 

आईएएस अनामिका सिंह ने लिया वीआरएस

अनामिक सिंह साल 2004 बैच की आईएएस अधिकारी रही हैं. हाल ही में उनका नाम उस वक्त चर्चा में आया था जब उन्हें बरेली मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया था. लेकिन ट्रांसफर के दो दिन बाद भी उनके बरेली आने की कोई जानकारी नहीं मिली थी, इसी बीच शाम को एक और लिस्ट आई जिसमें उनके तबादले को रद्द कर दिया गया था. 

Continues below advertisement

कई अहम विभाग संभाल चुकी हैं अनामिका सिंह

आईएएस अधिकारी अनामिका सिंह के तबादले को रद्द किए जाने की ख़बर काफी सुर्खियों में रही थीं. इन दिनों वो यूपी सरकार में खाद्य एवं रसद विभाग में कमिश्नर पद को संभाल रहीं थीं. इससे पहले वो वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में सचिव पद को भी संभाल चुकी हैं. 

आईएएस अनामिका सिंह के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का फैसले को लेकर प्रशासनिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. प्रशासनिक स्तर पर इसे लेकर कई तरह की बातें भी चल रही है. प्रशासनिक सेवा में अनामिका सिंह की छवि काफी मज़बूत मानी जाती थी, उनकी गिनती सक्रिय अधिकारियों में की जाती रही है.  बता दें कि अनामिका सिंह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की रहने वाली हैं. उनका रिटायरमेंट 2038 में होना था.  

रोहिंग्या और घुसपैठिए बर्दाश्त नहीं...सफाई भी आवश्यक है', यूपी में घुसपैठ पर CM योगी की दो टूक