Greater Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल एजुकेशन की दिशा में ग्रेटर नोएडा को एक और बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने ग्रेटर नोएडा में अपना कैंपस खोलने का प्रस्ताव दिया है. बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार और एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के साथ इस विषय पर अहम बैठक की. इस बैठक देश-विदेश के उच्च पदाधिकारी शामिल हुए और नोएडा में भारतीय छात्रों के लिए सुनहरे अवसर का प्रस्ताव रखा. 

बैठक के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से ग्रेटर नोएडा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कैंपस खोलने की इच्छा जताई गई, जिसे प्राधिकरण ने सकारात्मक संकेत देते हुए भूमि उपलब्ध कराने की सहमति भी दी है. दोनों पक्षों के बीच जल्द ही अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है. इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च करने वाले और डिग्री लेने वाले छात्रों को लिए ये बड़ा कदम साबित हो सकता है. इससे पूरे नोएडा के साथ-साथ इलाके के छात्र आकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे कई उच्चाधिकारीप्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के मंत्री जॉर्ज थिवोस, प्रथम सचिव नैथनियल वेब, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के डिप्टी वाइस चांसलर बिल पैरासिरिस सहित अन्य उच्चाधिकारी शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के इन्फ्रास्ट्रक्चर की सराहना करते हुए इसे एजुकेशन और इनोवेशन का हब बताया.

नोएडा में आए दिन बड़ी-बड़ी परियोजना के लिए विदेशी कंपनियां आती रहती हैं. एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की मशहूर वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने नोएडा में अपना कैंपस खोलने की इच्छा जाहिर की है.

मील का पत्थर साबित हो सकता है प्रस्तावसीईओ रवि कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा को एजुकेशन और इंडस्ट्री का आदर्श संगम बनाने के लिए यह प्रस्ताव मील का पत्थर साबित हो सकता है. इससे न केवल स्थानीय छात्रों को अंतरराष्ट्रीय डिग्री और रिसर्च के अवसर मिलेंगे, बल्कि उद्यमियों की आवश्यकताओं के अनुसार कुशल मानव संसाधन भी विकसित होगा.

बैठक के अंत में एसीईओ द्वारा प्रतिनिधिमंडल को पौध भेंट किए गए. इस प्रस्ताव के साकार होने से ग्रेटर नोएडा वैश्विक शिक्षा मानचित्र पर और भी मजबूती से उभरेगा.