यूपी के ग्रेटर नोएडा इलाके के एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में दो छात्रों के बीच कहासुनी हो गई. दोनों अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते नौबत गोलीबाजी तक जा पहुंची जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

Continues below advertisement

बता दें एमबीए के छात्र दीपक की मौत की पुष्टि हुई है वहीं गंभीर रूप से घायल छात्र का नाम देवांश बताया जा रहा है. वहीं दोनों दोस्तों के बीच हुए इस गोलीकांड की आवाज सुनकर कॉलेज का गार्ड तुरंत हॉस्टल पहुंचा जिसने दोनों छात्रों को लहूलुहान हालात में पड़े हुए पाया. इस दौरान कमरे का दरवाजा बंद था जिसके बाद गार्ड ने पीछे की तरफ से शीशा तोड़ा और वह अंदर घुस पाए.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है जिसमें मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है. 

Continues below advertisement

इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. बता दें कि कॉलेज द्वारा मनमानी फीस वसूली जाती है लेकिन सुरक्षा में चूक देखी गई. वहीं सवाल यह उठता है कि छात्रों के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है जो उनके पिता के नाम पर थी वह कॉलेज परिसर में कैसे पहुंची? 

पुलिस ने दी यह जानकारी 

वहीं इस मामले पर पुलिस की तरफ से जानकारी में बताया गया कि आज (9 सितंबर) को थाना नालेपार पुलिस को सूचना मिली कि विद्या बिहार हॉस्टल में दो छात्र घायल अवस्था में है जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची.

काफी पूछताछ की बाद सामने आया कि हॉस्टल का गार्ड जब लाइट्स बंद करने गया तो उसने एक कमरे से कराहने की आवाज सुनी जिस पर उसने दरवाजा खटखटाया न खुलने पर उसने पीछे से शीशा तोड़कर हॉस्टल प्रशासन और अन्य लोगों की मदद से अंदर घुस पाया. 

वहीं पुलिस ने बताया कि दीपक जो आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और दूसरा देवांश जो आगरा का रहने वाला है दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे और पीजीडीमए प्रथम वर्ष के छात्र हैं. मौके से एक रिवॉल्वर और दो कारतूस के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.