Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिसरख ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऑक्सफोर्ड स्क्वेयर सोसाइटी में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक फ्लैट में काम करने वाली 20 वर्षीय नौकरानी ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. युवती की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.मृतका की पहचान शिवानी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बुलंदशहर के खुर्जा तहसील स्थित गोठनी गांव की निवासी थी. वह सोसाइटी के एफ-203 फ्लैट में दीपक पांडे के घर घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी.
मौके पर पहुंची पुलिसघटना की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शिवानी ने पंखे से लटककर खुदकुशी की है, लेकिन आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. जिसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. फिलहाल परिजनों को युवती की मौत की सूचना दे दी गई. जिसके बाद परिजनों मे कोहराम मच गया है
पुलिस मोबाइल फोन रिकॉर्ड, फ्लैट में मौजूद वस्तुएं, और सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना के हर पहलू की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता, इसलिए दोनों एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस ने अपने स्तर से वजह खंगालने के लिए जांच शुरू कर दी है. हर पहलू पर पुलिस की पूरी टीम गहनता से इस मामले को देख रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल, पुलिस मृतका के परिजनों और फ्लैट मालिक से पूछताछ कर रही है और किसी भी तरह की अनहोनी को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है.