UP Govind Nagar Assembly Election 2022 Prediction: गोविंद नगर विधानसभा सीट (Govind Nagar Constituency Kanpur) ब्राह्मण बाहुल्य है. कानपुर नगर में स्थित यह सीट कांग्रेस और भाजपा की गढ़ रही है. यह सीट कभी एशिया की सबसे बड़ी विधानसभा सीट मानी जाती रही है. परंतु 2012 में परिसीमन के बाद यह सीट छोटी हो गई.


साल 2012 और 2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) दो बार विधायक निर्वाचित हुए और इन्हें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया. परंतु 2019 के लोकसभा चुनाव में इन्हें कानपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुना गया. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में गोविंद नगर विधानसभा सीट पर कौन विजयी होगा. आइये जानें ज्योतिष की नजर में.


UP Assembly Election 2022- गोविंद नगर (212) विधानसभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में


ज्योतिष के अनुसार, गोविंद नगर (212) विधानसभा सीट (Govind Nagar Constituency Kanpur) का पहला अक्षर गो कुंभ राशि के अंतर्गत आता है. कुंभ राशि वाली गोविंद नगर सीट (Govind Nagar Constituency Kanpur)  से मिथुन, तुला, वृश्चिक, धनु और मकर राशि के नाम वाले प्रत्याशी यदि चुनाव लड़े तो उन्हें जनता का विशेष सहयोग मिल सकता है. इस लिए पार्टियों को चाहिए कि वे टिकट बटवारे में इन राशियों के प्रत्याशियों का चयन करें तो उत्तम होगा. पार्टियों को यदि इन राशियों के प्रत्याशी न मिलें तो वे कुंभ राशि के प्रत्याशी पर भी विचार कर सकते हैं. इन अक्षरों वाले नाम इन राशियों के अंतर्गत आते हैं.



  • मिथुन राशि:का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

  • तुला राशि:रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

  • वृश्चिक राशि:तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

  • धनु राशि:ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

  • मकर राशि:भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

  • कुंभ राशि:गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा


यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में गोविंद नगर विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर


गोविंद नगर विधानसभा सीट (Govind Nagar Constituency Kanpur) कानपुर जिले में स्थित है. इस सीट पर विधानसभा चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) ने शानदार जीत हासिल की थी. परंतु सत्यदेव पचौरी 2019 के लोकसभा (MP) चुनाव में संसद सदस्य चुन लिए जानें के कारण यह सीट रिक्त हो गई. गोविंद नगर विधानसभा सीट (Govind Nagar Constituency Kanpur) के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा के सुरेंद्र मैथानी (Surendra Maithani) ने कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को 20720 मतों से पराजित किया. सुरेंद्र  को 60172 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने कुल 39474 मत प्राप्त किये.


यह भी पढ़ें:-