Noida News: उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, सेक्टर-62, नोएडा का औपचारिक दौरा किया. विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया.


राज्यपाल ने विश्वविद्यालय से संबद्ध यू.पी.आई.डी. संस्थान के विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं और नवाचार केन्द्रों का निरीक्षण किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं अनुसंधान गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने संस्थान में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं, पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता तथा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही शिक्षा प्रणाली की सराहना की.


राज्यपाल ने बच्चों को किया संबोधित
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा को गुणवत्ता, नवाचार और अनुसंधान आधारित बनाना समय की आवश्यकता है. विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनाना संस्थानों की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. इस बात पर संस्थानों को भी ध्यान देना होगा.


राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों से संवाद कर उनके अनुभव, सुझाव और विचारों को गंभीरता से सुना और उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा, “देश के तकनीकी विकास में युवा विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्हें केवल ज्ञान ही नहीं, सही मार्गदर्शन और अवसर भी मिलना चाहिए.' इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने छात्रों का होंसला भी बढ़ाया और सभी को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामाएं भी दी हैं. 


ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर राजभवन लखनऊ से अपर मुख्य सचिव सुधीर एम. बोबडे, ओएसडी डॉ. पंकज एल. जानी, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर जे.पी. पांडेय, प्रतिकुलपति प्रो. राजीव कुमार, वित्त अधिकारी केशव सिंह, निदेशक डॉ. कुमार सम्भव, उप कुलसचिव डॉ. डी.पी. सिंह, सहायक कुलसचिव रंजीत सिंह एवं डॉ. आयुष श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.


राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के भावी विस्तार और रणनीतियों को लेकर भी अहम सुझाव दिए और संस्थान को राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में सतत प्रयास करने को कहा. इस बीच उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की भी तारीफ की और छात्रों को दी जा रही सुविधाएं और शिक्षा की भी सराहना की है.