Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. हर तरफ राममय माहौल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग अलग-अलग कार्यक्रम कर रहा है. अब इस कार्यक्रम से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी जोड़ा जाएगा. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले यूपी के संस्कृति विभाग ने बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स से संपर्क करना शुरू कर दिया है.


संस्कृत विभाग ने इसके लिए 25 लाख रुपये का बजट भी आवंटित किया है. श्री राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा. दीपोत्सव की तर्ज पर ही राम कथा से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों को रील्स के माध्यम से प्रसारित करने की योजना संस्कृति विभाग ने बनाई है.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का लेंगे सहारा


संस्कृति विभाग ने तय किया है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे बड़े इनफ्लुएंसर से संपर्क किया जाए जिनकी अच्छी रीच हो जिससे की उनकी बनाई हुई रील करोड़ों लोगों तक पहुंच सके. विभाग ने इसके लिए एक राशि भी तय की है. विभाग इसके लिए 25 लाख रुपये खर्च करने को तैयार है. संस्कृति विभाग रामायण और रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनवा रहा है. 


डॉक्यूमेंट्री भी बन रहीं


इन डॉक्यूमेंट्री को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. जिसमें भगवान राम से जुड़ी हुई बातें और रामचरितमानस में बताए हुए प्रसंगों पर रोचक कहानियां होंगी. अलग-अलग लेखकों द्वारा प्रभु श्री राम के जीवन दर्शन पर आधारित अलग-अलग पुस्तकों के विमोचन का भी कार्यक्रम इसी दौरान होना है. बता दें कि, 22 जनवरी को पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में हजारों संतों के अलावा कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. 


ये भी पढ़ें- 


UP Crime: शादी में नहीं मिली गर्म रोटियां, दूल्हे के चाचा ने रसोइये पर फेंका खौलता तेल