Ateeq Ahmed News: बाहुबली नेता अतीक अहमद पर यूपी सरकार लगातार शिंकजा कसती जा रही है.  उसकी एक बाद एक कई अवैध संपत्तियां पुलिस द्वारा कुर्क की जा रही है. अब इसी कड़ी में उसकी 30 करोड़ की अपराध से अर्जित दो अवैध संपत्तियों की  जल्द ही कुर्की की जाएगी. अतीक अहमद की ये दोनों अवैध संपत्तियां राजधानी लखनऊ में है.  गोमती नगर के विजयखंड में बाहूबली नेता के नाम पर है 400 वर्ग मीटर जमीन है. इसके साथ ही भैंसोरा में करीब 51 बिस्वा जमीन का भी पता चला है. इन दोनों जमीनों की अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है.


अतीक अहमद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
अतीक अहमद पर ये सारी कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत के जा रही है. धूमनगंज थाना पुलिस ने  उनकी अवैध संपत्ति को चिन्हित किया है. इनमें एक संपत्ति व्यावसायिक और दूसरी आवासीय है. डीएम प्रयागराज संजय खत्री ने कुर्की का आदेश जारी कर दिया है. मामलें  में जल्द ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लखनऊ जाकर दोनों संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई करेंगे. प्रदेश में अब तक बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है.


Mathura News: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में सर्वे कमिश्‍नर की नियुक्‍ती पर आज आ सकता है फैसला, इन लोगों ने दायर की है याचिका
पिछले महीने 14 सितंबर को लखनऊ के सीतापुर रोड़ पर स्थित 8 करोड़ का अतीक अहमद का बंगला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कुर्क किया गया था. इन दिनों वो  गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है. बाहुबली अतीक अहमद के   खिलाफ 97 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं वो रजिस्टर्ड माफिया और आईएस 227 गैंग का सरगना है.


इससे पहले इस महीने की शुरुआत में  प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू पर हुई फायरिंग मामले में पूरामुफ्ती पुलिस ने गुजरात की साबरमती जेल जाकर माफिया अतीक अहमद से  पूछताछ की थी और उसका बयान दर्ज किया था. अतीक ने पुलिस के प्रश्नों का जवाब देते हुए अपने बयान में कहा कि सारे रिश्तेदार, दोस्त दुश्मन बनकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. हर मामले में अतीक का नाम लिया जाने लगा है.


Mulayam Health Update:मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक, दोपहर में अस्पताल जारी कर सकता है हेल्थ बुलेटिन