मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार (27 नंवबर) को गाजियाबाद में भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति की स्थापना और मंदिर के उद्घाटन हेतु आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भगवान महावीर का जन्म यद्यपि वैशाली में हुआ लेकिन महा परिनिर्वाण उन्होंने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पावागढ़ में लिया था. आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ने उस फाजिल नगर का नाम जहां भगवान महावीर ने अपना महापरिनिर्वाण लिया था उसे हम पावा नगरी के रूप में हम लोगों ने उसके नामकरण को आगे बढ़ाने की कारवाई को आगे बढ़ाया है.

Continues below advertisement

सीएम योगी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि हमारे उत्तर प्रदेश में प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव और अयोध्या में चार ऐसे पवित्र जैन तीर्थंकर उसी अयोध्या की धरती में पैदा हुए. काशी जो दुनिया की आध्यात्मिक नगरी कही जाती है, उस काशी में चार जैन तीर्थंकरों को अवतरित होते हुए दुनिया ने देखा है. अभी पिछले दिनों मुझे श्रावस्ती जाने का अवसर प्राप्त हुआ था. वहां पर भगवान संभवनाथ जी का जन्म जैन तीर्थंकर के रूप में उनका जन्म उसी श्रावस्ती की धरती पर हुआ था.

सीएम योगी ने कहा कि भारत की परंपरा भारत के ऋषियों संतों मुनियों और महापुरुषों के त्याग और बलिदान की एक महागाथा है. यह महागाथा उंगलियों में गिनने लायक नहीं, युगों युगों से यह गाथा विश्व मानवता के लिए एक प्रेरणा रही है. विश्व मानवता इस महागाथा का श्रवण करके उससे प्रेरणा प्राप्त करके अपने आगे के भविष्य को तय की है और उसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए आज भी भारत के अंदर हमारी वे पवित्र उपासना विधियां उसी रूप में उसी श्रद्धा भाव के साथ कार्य करते हुए इस व्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं.

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तीन दिन पूर्व यह हमारा सौभाग्य है, अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण में कार्य को पूर्ण करने के इस महायज्ञ का पूर्णाहुति के कार्यक्रम के साथ ही भव्य भगवा ध्वज का आरोहण श्री राम जन्मभूमि के भव्य मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी के कर कमल से संपन्न हुआ है. पूरा देश और पूरी दुनिया भारत के सनातन के इस वैभव को देखी है, उसको अनुभव की है.