UP News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद जिस तरह आईएएस और आईपीएस के तबादले किए जा रहे है. वहीं अब मुख्य सचिव का भी बदलाव किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव नियुक्त किया है. जिन्होंने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके लिए सरकार की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. हालांकि पहले से प्रदेश मे चर्चा थी कि आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को ही मुख्य सचिव का पद संभालेंगे. अब इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा चुकी है. 

पूर्व सीएम दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म हो चुका था. दिसंबर 2023 में जब उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था, तब भी उन्हें लोकसभा चुनावों के मद्देनजर छह माह का सेवा का विस्तार किया गया था. दुर्गा शंकर मिश्रा के सेवा में चौथी बार विस्तार नहीं किया गया. उनका कार्यकाल खत्म होने पर सीएम योगी ने यह निर्णय लिया है. नए मुख्य सचिव  मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और आईआईडीसी दोनों होंगे.अभी उनके पास पंचायती राज विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण सहित 6 से ज्यादा विभागों और संस्थाओं की जिम्मेदारी है.

कौन है मनोज कुमार सिंहमनोज कुमार सिंह 1988 बैच के आईएएस अफसर है. जो अब उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव का पद संभालेंगे. मनोज कुमार सिंह मूलत: बिहार राज्य के रहने वाले है. वह सीएम योगी के सबसे विश्वसनीय अफसर माने जाते है. वरिष्ठ आईएएस मनोज कुमार सिंह के पास मौजूद समय में कई अहम विभागों की जिम्मेदारी है. शासन की कई योजनाओं को जमीन पर उतारने में मनोज कुमार की अहम भूमिका रही है. मनोज कुमार सिंह ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इनको कई बार इनके कामों की वजह से सम्मानित भी किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें: पीड़ित परिवार से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कहा- 'सरकार पूरे देश में कर रही अत्याचार'