UP News: उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के फेरबदल का दौर जारी है. अब सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) में 33 अधिकारियों के तबादले हुए हैं. वहीं इस तबादलों में कई जिलों के बीएसए (BSA) अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसका आदेश बुधवार देर शाम जारी किया गया. ये आदेश विशेष सचिव आर वी सिंह के ओर से जारी किया गया है, जिसमें अधिकारियों को तत्काल नियुक्त जिलों में कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है. 


इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
इन तबादलों के बाद रिद्धी पांडेय को कानपुर देहात, सुश्री कीर्ति को बागपत, विपिन कुमार को औरैया, प्रिन्सी मौर्या को बांदा और दीपिका गुप्ता को मैनपुरी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अमित सिंह को श्रावस्ती, वीके शर्मा को बुलंदशहर, ऐश्वर्य लक्ष्मी को गौतमबुद्ध नगर, आनंद प्रकाश शर्मा को बदायूं और हरिश्चंद्र नाथ को देवरिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. 


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट


कई अधिकारियों का हुआ तबादला
बुधवार को हुए तबादलों में आशीष कुमार सिंह को महाराजगंज, संदीप कुमार को हाथरस, प्रवीण कुमार तिवारी को आगरा, अतुल कुमार तिवारी को संतकबीरनगर, लव प्रकाश यादव को चित्रकुट और अजय कुमार मिश्रा को महोबा का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. वहीं दीपिका चतुर्वेदी का संभल से सुलतानपुर, संतोष कुमार राय का देवरिया से अयोध्या, संतोष देव पांडेय का अयोध्या से बाराबंकी, दीवान सिंह का सुलतापुर से मथुरा और चंद्रशेखर का अमरोहा से संभल तबादला किया गया है. 


इनका हुआ प्रमोशन
इसके अलावा गाजियाबाद में विनोद मिश्रा, कन्नौज में कौस्तुभ कुमार सिंह, बलिया में मनिराम सिंह, पीलीभीत में अमित कुमार सिंह, अमरोहा में गीता वर्मा, बस्ती में इंद्रजीत प्रजापति को नए बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. अखंड प्रताप सिंह को प्रतापगढ़, राघवेंद्र सिंह को मथुरा, शिव नारायण को प्रयागराज, कमल सिंह को एटा और प्रेम चंद्र यादव को बाराबंकी के वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान की नई जिम्मेदारी दी गई है. ये सभी अधिकारी पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे. 


ये भी पढ़ें-


UP News: Mukhtar Ansari को पंजाब जेल में मिलता था VIP ट्रीटमेंट, अब सामने आ रहे ये राज!