मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यना‍थ शनिवार 23 अगस्‍त को गोरखपुर के मानबेला पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने बाबा गंभीरनाथनगर मनबेला और दूसरा राप्तीनगर विस्तार के पीरू शहीद में जनता को दो कल्‍याण मंडपम समर्पित किया. 

इस दौरान उन्‍होंने  लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अपनी पहचान के लिए मोहताज नहीं है. आज से 10 वर्ष पहले गोरखपुरवासियों को बाहर जाना पड़ता था, तो उसे अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी.

दंगामुक्‍त प्रदेश हो गया यूपी: सीएम योगी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आज से 8 साल पहले कोई सोचता था कि दंगामुक्‍त उत्‍तर प्रदेश होगा. आज दंगामुक्‍त उत्‍तर प्रदेश हो गया है. कोई सोचता था कि उत्‍तर प्रदेश में निवेश आएगा. आज सबसे अधिक निवेश और फोरलेन की कनेक्टिविटी, फर्टिलाइजर, एम्‍स, रामगढ़ताल का सुंदरीकरण हो गया. 

इंसेफेलाइटिस की बीमारी का समाधान भी निकल गया. एक लक्ष्‍य रखा गया है. लक्ष्‍य से पहले बच्‍चे अब काल कलवित होने का अवसर मिला. आज बच्‍चों का अन्‍नप्राशन करने पर उन्‍हें खुशी हुई. उनकी माताओं के चेहरे पर खुशी थी. पहले माताओं के चहरे पर भय होता था. तब बिजली भी नहीं मिलती थी.

माफियाओं पर गरजे सीएम योगी

आज से 8 वर्ष पहले नऊकी बीमारी से बहुत सारे बच्‍चे काल कलवित हो जाते थे. आज बीमारी भी नहीं है. बीमारी के कारकों को ढूंढकर उसका उपचार भी किया गया है. बीमारी का ही नहीं किया गया है, बल्कि उन बीमार मानसिकता का भी किया गया है, जो गोरखपुर और उत्‍तर प्रदेश के विकास में बाधक थे. 

उन्होंने कहा अब माफिया प्रव‍ृत्ति के लोग प्रदेश में नहीं आते हैं. गुंड...बहन-बेटी और व्‍यापारी की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा नहीं कर सकते हैं. राह चलता राहगीर खुद को असुरक्षित महसूस नहीं कर सकता है. आमजन सुविधा के अभाव में नहीं रह सकता. नौजवान रोजी-रोजगार लिए भटक नहीं सकता है. उसे स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार दिया जा रहा है. 

पिछली सरकारों पर बोला हमला

पिछली सरकारों ने फर्टिलाइजर कारखाना बंद कर दिया था. आज कारखाना चालू हो गया. ये दिखाता है कि विकास हुआ है. शहर में रोड कनेक्टिविटी देखिए. अच्‍छी सड़के और रामगढ़ताल पयर्टन के नए केन्‍द्र के रूप में विकसित हो रहा है. 

रेलवे लाइन के दक्षिण के लोगों के लिए आधे गोरखपुर के लिए रामगढ़ताल तैयार हो गया है. तो उत्‍तर में मानबेला, फर्टिलाइजर और आसपास के लोगों के लिए चिलुआताल को भी विकसित किया गया है. ताल में पानी भरा हुआ है. व्‍यक्ति विकास के सा‍थ परिवार को लेकर घूमने निकल सके. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.

आयुष्मान कार्ड की गिनाई उपलब्धि

आज आयुष्‍मान कार्ड प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दे दिया है. हर व्‍‍यक्ति को 5 लाख रुपए की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा दे दिया है. 70 से कम आयु में मुख्‍यमंत्री राहत कोष में सुविधा उपलब्‍ध करवाते हैं. एक वर्ष में ही 11 सौ करोड़ रुपए मुख्‍यमंत्री राहत कोष से उपचार के लिए उपलब्‍ध कराए हैं. कन्‍या सुमंगला योजना से शिक्षा और शादी के लिए एक लाख रुपए की सहायता सरकार करती है. जिससे किसी भी गरीब को किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े. 

2017 के पहले सरकारें कितना भी वे प्रयास करते थे वो सहयोग नहीं करती थीं. सरकार केवल अपने लोगों को योजनाओं का लाभ देती थी. यहां पर आवास लॉटरी के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराया गया है. हर नागरिक को आवास मिले ये सरकार की जिम्‍मेदारी है. अब तक 57 लाख परिवारों को आवास उपलब्‍ध कराया गया है. चेहरा और पार्टी देखकर नहीं ये सुविधा उपलब्‍ध कराया गया है. पहले गरीब उपचार के लिए तरसता था. पहले परिवार संकट में चिल्‍लाता था. प्राइवेट अस्‍पताल में उपचार के लिए पैसा नहीं था.

विकिसत भारत को लेकर क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने कहा हमें विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी के साथ हो रहे परिवर्तन का संवाहक बनना होगा. प्रधानमंत्री जी ने 2047 में विकस‍ित भारत का संकल्‍प लिया है. विकसित भारत मतलब हर हाथ में काम और हर चेहरे पर खुशहाली होगी. बेटी-व्‍यापारी अपने को सुरक्षित महसूस करेगा. हमें अपने जनपद, क्षेत्र और परिवेश से तैयारी करनी होगी. 

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में लगातार 24-25 घंटे तक बहस चलती रही. कैसा होना चाहिए हमारा भारत, उत्‍तर प्रदेश और गोरखपुर. 2047 में एक विकसित भारत और विकसित उत्‍तर प्रदेश होना चाहिए. विकसित गोरखपुर होना चाहिए. इस प्रकार की स्थिति हमारे शहर में भी पैदा करने की आवश्‍यकता है. इस भाव के साथ हमें आगे बढ़ना होगा.