Gorakhpur Holi 2024 News: पूरा देश जहां 25 मार्च को होली मना चुका है तो वहीं गोरखपुर में 26 मार्च को होली मनाई जा रही है. गोरखपुर में मंगलवार को होली का उल्लास दिखाई दे रहा है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को घंटाघर से भगवान नरसिंह की शोभायात्रा को पूजन के बाद रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने गोरखपुर के लोगों के साथ फूलों और अबीर-गुलाल से होली भी खेली. यहां पर होली के दिन सामाजिक समरसता भी दिखाई देती है.


घंटाघर के ठीक पीछे जहां सफेद रंग की जामा मस्जिद है. तो वहीं दुकानों के बोर्ड पर अगल-बगल ही बोर्ड पर लिखा हिन्‍दी बाजार और उर्दू बाजार लोगों का ध्यान आकर्षित करता है. गोरखपुर के घंटाघर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आरती के बाद राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की ओर से निकलने वाली शोभायात्रा को रवाना किया. इसके पहले उन्होंने लोगों के साथ फूलों और अबीर-गुलाल के साथ होली खेली.


1944 में शुरू की गई थी शोभायात्रा का शुभारंभ


1944 से राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रचारक नानाजी देशमुख ने होली पर सामाजिक समरसता और हुल्लड़बाजी को खत्म करने के लिए भगवान नरसिंह की शोभायात्रा का शुभारंभ किया था. ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्नाथ और अब मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पिछले 26 सालों से गोरक्षपीठाधीश्वर होने के नाते इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं.


होली पर दिखती है गंगा जमुनी तहजीब 


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जहां मंच पर आरती कर रहे हैं. तो वहीं ठीक पीछे जामा मस्जिद की सफेद चमकती प्राचीर दिखाई दे रही है. इसके साथ ही दुकानों के बोर्ड पर एक ओर जहां हिन्‍दी बाजार तो दूसरे बोर्ड पर उर्दू बाजार लिखा दिख रहा है. ये लोगों का ध्यान आकर्षित बरबस ही आकर्षित करता है. हिन्दू धर्म को मानने वाले दुकानदार और व्यापारी जहां घंटाघर चौक पर दुकानों और प्रतिष्ठानों के बोर्ड पर हिन्‍दी बाजार लिखते हैं.


वहीं मुस्लिम दुकानदार बोर्ड पर उर्दू बाजार लिखते हैं. इसे लेकर कई बार सियासत भी हो चुकी है. लेकिन यहां के दुकानदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे अपनी सहूलियत और सहजता के साथ अपने धर्म का पालन करने के साथ भगवान नरसिंह की होली के पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा में सम्मिलित होते हैं, तो वहीं सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारा को भी बनाए रखते हैं.  


ये भी पढ़ें: UP lok Sabha Election: पहले चरण के लिए सीएम योगी कल से शुरू करेंगे प्रचार अभियान, 5 दिन में करेंगे 15 रैलियां