यूपी के गोरखपुर में पशु तस्‍करों द्वारा नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्‍ता की हत्‍या के बाद एक्‍शन में आई गोरखपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी को पैर में गोली लगी है. गोरखपुर की पिपराइच और कुशीनगर पुलिस के ज्‍वाइंट आपरेशन में ये कार्रवाई की गई है. 

पशुओं की चोरी करने आए पशु तस्‍करों ने छात्र दीपक की हत्‍या करने के बाद उसकी लाश गांव से चार किलोमीटर दूर फेंककर फरार हो गए थे. हालांकि ग्रामीणों ने पशु तस्‍करों के एक वाहन को आग के हवाले कर एक पशु तस्‍कर को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस के ज्‍वाइंट आपरेशन में आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर की पिपराइच और कुशीनगर पुलिस के ज्‍वाइंट आपरेशन में पशु तस्‍कर रहीम को पुलिस ने पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है. बुधवार 17 सितंबर को इस आपरेशन को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी की बाइक और तमंचा भी बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. 

इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया. आरोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमों को लगाया गया था. पुलिस ने दो अन्‍य पशु तस्‍करों छोटू और राजू को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. दो अन्‍य आरोपियों के ऊपर पुरस्‍कार घोषित किया गया है. पुलिस की पांच टीमें उनकी तलाश कर रही हैं.  

मामले पर एसएसपी ने दी ये जानकारी 

गोरखपुर के एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि पिपराइच थानाक्षेत्र में महुआचाफी गांव में हुई घटना में गोरखपुर की पिपराइच और कुशीनगर पुलिस के ज्‍वाइंट आपरेशन में रहीम की गिरफ्तारी हुई है. उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी.

 जवाबी आत्‍मरक्षा पुलिस फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है. उसे गिरफ्तार किया गया. दो अन्‍य आरोपी छोटू और राजू को भी गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि घटना के दिन एक पशु तस्‍कर अजब हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़ा था. वो अस्‍पताल में गंभीर हालत में भर्ती है. फरार दो आरोपियों की पहचान हुई है, उनके ऊपर पुरस्‍कार घोषित किया गया है. उन्‍हें पकड़ने के लिए पांच टीमों को लगाया गया है. इसमें अभी तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. दो अन्‍य आरोपियों जिनकी पहचान हुई है, उन्‍हें पकड़ने के लिए पांच टीमों को लगाया गया है. विवेचनात्‍मक कार्रवाई चल रही है.

पूरे मामले पर एक नजर

यूपी के गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के महुआचाफी गांव में बीते सोमवार-मंगलवार 15-16 सितंबर की रात पशु तस्‍करों ने 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्‍ता की हत्‍या कर दी थी. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है.

पशुओं को गांव से चुराने आए पशु तस्‍करों ने उस समय इस वारदात को अंजाम दिया, जब वो एक गांव में दो पिकअप (मैजिक) चार पहिया वाहन लेकर पशुओं को चोरी करने के लिए आए थे. 

ग्रामीणों ने मचाया शोर

इसी बीच ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पशु तस्‍कर भागने लगे, तो नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्‍ता ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद पशु तस्‍कर उसे पकड़कर वाहन में लेकर चले गए. जब ग्रामीणों ने एक वाहन को पकड़कर कब्‍जे में ले लेकर उसे आग के हवाले कर द‍िया. 

इस बीच ग्रामीणों ने बिहार के गोपालगंज के रहने वाले एक पशु तस्‍कर 24 वर्षीय अजब हुसैन पुत्र ईसब हुसैन को प‍कड़ लिया, और पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस ने उसे कस्‍टडी में लेकर अस्‍पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया है. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों की पूछताछ में उसने गैंग के बिहार के होने की बात कबूल की है.