Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है, जहां एक डीसीएम (डंपर) ने आईटीआई चौराहे के पास एक वैगनआर कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह से पलट गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और अब हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
लोगों ने मिलकर कार को उठाया
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे डंपर की तेज रफ्तार ने वैगनआर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. हादसे में कार सड़क पर बुरी तरह से पलट गई और कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार के पलटने के बाद सड़क पर धुएं का गुबार उठने लगा. मौके पर मौजूद लोग तुरंत कार सवार लोगों की मदद करने में जुट गए. लोगों ने मिलकर कार को उठाया और दोनों घायलों का कार से निकाला.
समय रहते कार को सीधा किया गया
अगर समय रहते कार को सीधा नहीं किया जाता तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता है और लोगों ने तुरंत कार्रवाई नहीं की होती तो कार में आग भी लग सकती थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया है कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
कार सवार दोनों युवकों को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है या नहीं.