यूपी के गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने गाजियाबाद के महिला थाने में जो मुकदमा दर्ज करवाया है उसके मुताबिक उसकी शादी 6 मार्च 2025 को मेरठ के एक युवक से हुई थी. उसकी यह शादी अरेंज मैरिज थी.
शादी में लड़की वालों की तरफ से 16 लाख के गहने 24 लाख की महिंद्र स्कॉर्पियो 10 लाख रुपए कैश ससुराल वालों को दिए गए. महिला की शिकायत के मुताबिक शादी में करीब 76 लख रुपए का खर्चा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
महिला ने लगाए ये आरोप
महिला का आरोप है की शादी के बाद उसके ससुराल वाले उसको और उसके पति को एक साथ कहीं जाने नहीं देते थे उसकी सास उस को घरेलू काम की वजह से बेवजह परेशान करती थी. एक रात जब उसका पति आया और मच्छरदानी कमरे में नहीं मिली तो इस बात को भी लेकर नाराजगी हुई और उसके पति ने उसके साथ मारपीट की.
महिला के मुताबिक उसका सामान्य कद काठी है और रंग साफ है फिर भी उसकी शारीरिक बनावट को लेकर ताने दिए जाते हैं. महिला का आरोप है कि उसके पति को दूसरी लड़कियों में बहुत रूचि है वह लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखता है.
नोरा फतेही जैसी फिगर चाहते हैं ससुराल वाले
शिकायत के मुताबिक महिला का पति और ससुराल वाले उसको तीन घंटे रोजाना एक्सरसाइज करवाते हैं यदि वह किसी दिन 3 घंटे एक्सरसाइज नहीं कर पाती तो उस को खाना नहीं दिया जाता है. महिला ने अपने ससुरालियों पर इस तरह के कई संगीन आरोप लगाए हैं.
वहीं उसने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वाले चाहते हैं कि उसकी फिगर नोरा फतेही जैसी बन जाए. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति सास ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.