यूपी के गाजियाबाद में मध्य प्रदेश के रहने वाले पति-पत्नी की मौत हो गई है. दोनों की शादी करीब 1 साल पहले हुई थी. पति निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौकीदार का काम करता था और दोनों वहीं रहते थे. बता दें दोनों पति-पत्नी मध्य प्रदेश के दामोह के निवासी है. मृतक सुनील यहां बिल्डिंग में चौकीदारी का काम करता था.
पुलिस के मुताबिक दोनों में कलह हुई उसके बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद बिल्डिंग से छलांग लगा दी. पति की दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पूरे मामले पर एक नजर
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा है. यहां सुनील रजक अपनी पत्नी रानू के साथ रहता था. यह लोग दमोह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. सुनील इस बिल्डिंग में चौकीदारी का काम करता था. दोनों की शादी करीब 1 साल पहले हुई थी.
गाजियाबाद में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की दोनों के बीच कोई कलह हुई उसके बाद सुनील ने अपनी पत्नी रानू की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद बिल्डिंग से छलांग लगा दी.
पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस ने सुनील को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस महिला के परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.पुलिस ने बताया कि आज सुबह थाना इंदिरापुरम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि शक्तिखंड निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक महिला का शव पड़ा है, सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव कतो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आसपास पूछताछ में सामने आया कि यह महिला अपने पति के साथ यहां एक साल से रह रही थी और दामोह की रहने वाली है. आपसी विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. इस प्रकरण में महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है वहीं उनके द्वारा दी गई शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.