Greater Noida Crime: सुरक्षा कारणों के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा में 15 अगस्त को सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही. चेकिंग के दौरान बीटा-2 में पुलिस की टॉप 10 गैंगस्टर में शुमार बदमाश से मुठभेड़ भी हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह बदमाश लगभग दर्जनभर से ज्यादा मुकदमों में फरार चल रहा था. मुठभेड़ में बदमाश को कुछ चोटें भी आईं, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीटा-2 पुलिस ने बदमाश के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर  बरामद किया है.

मुखबिरी के बाद पुलिस ने बिछाया जालदरअसल बीटा-2 पुलिस को पहले ही इस बदमाश की मुखबिरी मिल चुकी थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे ग्रेटर नोएडा में गहन तलाशी अभियान चलाया और बदमाश को धर दबोचा. गैंगस्टर का नाम सोनू बताया जा रहा है जो मकरैडा निवासी जगपाल का बेटा है. पुलिस ने बताया कि सोनू अबतक लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और कई मामलों में वांछित है. वह राह चलती महिला-पुरुष की चेन लूटकर फरार हो जाता है. हमें मुखबिर से सूचना मिली थी एक शातिर किस्म का चेन लुटेरा चौकी जगत फार्म क्षेत्र में चेन लूटने की फिराक में है, जिसके बाद हमने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया. मुठभेड़ में घायल सोनू अस्पताल में भर्ती सूचना पर बीटा-2 एसएचओ पुलिस बल के साथ बदमाश के आने वाले रास्ते पर बैरियर लगा कर एलजी गोल चक्कर से गामा-1 की ओर आने वाले रास्ते पर चौकी क्षेत्र जगत फार्म थाना बीटा-2 पर चेकिंग करने लगे, तभी मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर कर दिया, बचाव में पुलिस द्वारा फायर किया गया जिसमें अभियुक्त सोनू घायल हो गया जिसको उपचार सरकारी अस्पताल भेजा गया.

सोनू के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्जएडीसीपी विशाल पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन पर 15 अगस्त के दृष्टिगत आज चारों तरफ चेकिंग चल रही थी, इसी के क्रम में इंस्पेक्टर बीटा-2 एलजी चौक पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान इनको एक इंफॉर्मेशन मिली कि एक शातिर लुटेरा जो कि यहां पर आने वाला है, जब इसको रोका गया तो ये सर्विस रोड़ पकड़ कर के जगत फार्म की ओर भागा. आगे से पुलिस पार्टी ने इसकी घेराबंदी की और उसे धर दबोचा. उन्होंने कहा कि सोनू थाना बीटी-2 से पांच मुकदमों में वांछित चल रहा था, इसके खिलाफ लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है. इसका एक साथी पूर्व में ही थाना बीटा-2 से जेल भेजा जा चुका है और अब  इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Independence Day 2022: आजादी की 75 साल पूरे होने पर लगा बधाईयों का तांता, बसपा प्रमुख मायावती ने दी शुभकामनाएं

Mahant Narendra Giri Case: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में वापस नहीं होगी FIR