Ambedkar Nagar Gang rape: अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में गैंगरेप (Gang rape) पीड़िता द्वारा फांसी लगाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक महिला भी शामिल है. इनमें से दो लोगों को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो लोगों की गिरफ्तारी आज की गई है. वहीं, इस मामले में जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में विवेचक को निलंबित और एसओ को लाइन हाजिर किया जा चुका है.

क्या था मामलाबता दें कि 5 अक्टूबर की सुबह मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर में एक गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.  मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस द्वारा मामले में लापरवाही बरते जाने से आहत गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक 16 सितंबर को उनकी बेटी स्कूल जाने के लिए घर से निकली थई, इसी दौरान उसका बीच राह में अपहरण कर लिया गया, इस संबंध में पीड़िता के  पिता ने मालीपुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. 

पुलिस की लापरवाही के कारण पीड़िता ने की आत्महत्यावहीं 18 सितंबर को पीड़िता अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह छूटकर घर पहुंची और इसके बाद उसने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और उसका बयान भी दर्ज किया. पीड़िता ने पुलिस को दो अभियुक्तों के नाम भी बताये जिसमें एक महिला भी शामिल थी, इसके अलावा दो अज्ञात अभियुक्तों की जानकारी भी पीड़िता ने पुलिस को दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने मामले को लटकाए रखा और अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे आहत होकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तारवहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 सितंबर को परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था, इसके बाद विवेचना के दौरान गैंगरेप की धमकी देने की धाराएं भी बढ़ाई गईं, इसी बीच पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही आरोप  पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

UP Politics: मंत्री अनिल राजभर नहीं कर रहे ओम प्रकाश राजभर को पसंद! अब सुभासपा प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप

UP Politics: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बयान पर पूर्व MLC दीपक सिंह का पलटवार, कहा- उनकी तकलीफ उनको मुबारक