उत्तर प्रदेश में आज 4 सितंबर (गुरुवार) का दिन काफी सुर्खियों रहा, प्रदेश में कई ऐसी खबरें रहीं जो हर किसी को जाननी चाहिए. जहां एक तरफ यूपी के कई जिलों में बाढ़ से लोग परेशान हैं तो वहीं बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को जमकर घेरा. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बयान पर काफी हंगामा रहा. वहीं केंद्र सरकार द्वारा लिए गए जीएसटी स्लैब में सुधार के फैसले पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आईं.

मथुरा-आगरा, लखीमपुर खीरी में बाढ़ से लोग परेशान

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है, गंगा, यमुना और अन्य नदियों के उफान से 18 जिलों जैसे वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, गाजीपुर, मीरजापुर, कानपुर, मथुरा, आगरा, लखीमपुर खीरी आदि में कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. वहीं अयोध्या में सरयू का पानी घरों में घुस गया, बच्चे नावों से स्कूल जा रहे हैं और बाढ़ से फसलें बर्बाद हो गई हैं. मौसम विभाग ने अगले दिनों भी भारी बारिश की चेतावनी दी है जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.

जीएसटी स्लैब में हुए सुधार पर आई नेताओं की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी स्लैब में हुए सुधार पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है. सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में, जीएसटी परिषद द्वारा अनुमोदित #NextGenGST सुधार वास्तव में सराहनीय हैं. ये परिवर्तनकारी उपाय नागरिकों के जीवन को सरल बनाएंगे, व्यापार को आसान बनाएंगे और स्थानीय विनिर्माण एवं उद्यमिता को गति देंगे. भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं समावेशी बनाने वाले इन कल्याणकारी निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हार्दिक आभार.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने GST सुधारों पर कहा, "यह सरकार केवल अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बड़ी-बड़ी बात कर रही है. आज देश में वोट चोरी का मुद्दा सबसे बड़ा है. ये लोग इस दाग को धोने का प्रयास कर रहे हैं."

बीजेपी विधायक केतकी सिंह का सपा पर हमला

बलिया के बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता इतना बेइज्जत होने के बाद कम-से-कम टोटी लौटाने की बात तो अपने मुंह से कह सकें. अखिलेश यादव हर किसी से हिसाब मांगते रहते हैं, लेकिन अपनी टोटियों का कभी हिसाब नहीं दिया. टोटियां उठाकर जो ले गए हो साहब, वो यूपी की जनता को वापस करो.

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बयान पर रहा हंगामा

इधर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बाराबंकी के यूनिवर्सिटी में ABVP कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज हुए मामले पर ऐसा बयान दिया जो चर्चा में रहा. कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं को गुंडा करार देते हुए कहा ABVP के गुंडों पर पुलिस ने सही लाठी बरसाई. वहीं ओपी राजभर की टिप्पणी से ABVP भड़क उठी और लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभर के सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया, पुतला दहन किया और नारेबाजी की. हालांकि ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया, जबकि ABVP ने माफी और इस्तीफे की मांग की है.

श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर अयोध्या में हुई बैठक

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर स्थायी सुरक्षा समिति की अहम बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में मंदिर परिसर की सुरक्षा को आधुनिक तकनीक से लैस करने पर जोर दिया गया, बैठक में हाईटेक सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता का प्रस्ताव रखा. यह प्रस्ताव अब राज्य सरकार को भेजा जाएगा. श्रीराम मंदिर का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है, जिससे नई सुरक्षा चुनौतियां सामने आ रही हैं.