UP Monsoon Rainfall: फतेहपुर (Fatehpur) जिले में मॉनसून की बारिश ने बाढ़ का खतरा पैदा कर दिया है. ससुर खदेरी नदी (Sasur Khaderi Nadi) उफान पर है. नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से सड़कों पर पानी आ गया है. 25 गांवों में संकट के बादल मंडरा रहे हैं. पुल नहीं होने की वजह से लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. खखरेडू क्षेत्र के दरियापुर गांव में बरसात की वजह से आवागमन ठप हो जाता है. ससुर खदेरी नदी पर पुल का निर्माण कछुवा गति होने से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.


धीमी गति से नदी पर पुल का निर्माण


निर्माणाधीन पुल में कार्यदायी संस्था ने वैकल्पिक रास्ता नहीं दिया है. लोहारपुर भट्टे से ईट लेकर चंदापुर गया ट्रैक्टर वापस आते समय दरियापुर के पास कीचड़ में फंस गया. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह ट्रैक्टर को बाहर निकाल लिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि 25 वर्षों पुरानी लंबी मांग के बाद पुल का निर्माण हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था ने बारिश में निकलने के लिए वैकल्पिक मार्ग देने का ध्यान नहीं रखा. कुछ दिन पहले बारिश में कच्चा रास्ता बह गया था.




25 गांवों का मुख्यालय से टूटा संपर्क


लगभग 25 गांवों के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया. समय से पुल का निर्माण होने पर बरसात में ग्रामीणों को दिक्कत नहीं होती. ग्रामीणों ने बताया कि अभी मॉनूसन की बारिश शुरू हुई है. भीषण बरसात से पुल पर बना रपटा रास्ता भी बह जायेगा. स्कूलों बच्चों की पढ़ाई बरसात में चौपट हो जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर सुध नहीं लेने का आरोप लगाया.  उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों का मुआयना करने अधिकारी और कर्मचारी अभी तक नहीं आए हैं. ठेकेदार लापरवाही से पुल निर्माण का काम करा रहा है. 


Kanwar Yatra 2023: मुजफ्फरनगर में दो कांवड़ियों की मौत, चार घायल, दो अलग-अलग हादसों में गई जान