Firozabad News: फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब नई दिल्ली से सहरसा जंक्शन जाने वाली 12554  वैशाली एक्सप्रेस में एक युवक के साथ लूट की सूचना मिली रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की टीम नेट ट्रेन रुकते ही पीड़ित व्यक्ति से पूरा घटनाक्रम जाना. 

राजकीय रेलवे पुलिस टूंडला के थाना प्रभारी अमित कुमार के मुताबिक विवेक यादव नाम का एक युवक उम्र लगभग 20 वर्ष फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र का रहने वाला है और गाजियाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. पीड़ित द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक वह गाजियाबाद से टूंडला आ रहा था इसी दौरान ट्रेन में कुछ बदमाशों द्वारा जबरन उसके बैग से ₹8000 छीन लिए और धारदार हथियारों की नोक पर उसके मोबाइल से₹30000 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. और मोबाइल फोन भी छीन लिया. 

रेलवे जीआरपी ने दी जानकारी टूंडला जीआरपी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई सूचना और जानकारी के आधार पर जब मामले की जांच की गई तो मामला फर्जी पाया गया टुंडला जीआरपी के मुताबिक जब पीड़ित विवेक से उसके घर वालों की मौजूदगी में पूछताछ की गई तो बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में ₹30000 हार गया है यह पैसा उसके पिता द्वारा उसके खाते में भेजा गया था लेकिन वह गेम में इस रकम को हार गया घर वालों के डर से उसने यह कहानी रच डाली. 

जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक जब विवेक को प्लेटफार्म और रेलवे लाइन पर ले जाकर तस्वीर कराई गई तो उसका टूटा हुआ मोबाइल और उसके द्वारा फेंका गया एक बैग पानी में पड़ा हुआ मिला विवेक के पास जो भी सामान था उसकी बरामद किया गया है परिजनों के सामने उसने झूठी घटना बनना स्वीकार किया है.जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक घटना फर्जी पाई गई है इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी.