Firozabad News: फिरोजाबाद की थाना शिकोहाबाद पुलिस एसओजी टीम और सर्वांस लेंस की टीम ने 50000 के इनामी बदमाश राजू खान को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया यह बदमाश लूट डकैती और हत्या जैसे मुकदमा में वांछित चल रहा था इस बदमाश ने शिकोहाबाद इलाके को टारगेट कर लगातार कई घटनाओं का अंजाम दिया था  बदमाश राजू खान पर डीआईजी आगरा रेंज ने 50000 का इनाम घोषित  किया था. फिरोजाबाद  के शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ के दौरान 50000 का इनामी बदमाश राजू खान गंभीर रूप से घायल हो गया कल बदमाश को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. 

फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के मुताबिक थाना शाहगंज जनपद आगरा का रहने वाला राजू खान पुत्र कल्लू खान  लूटपाट और हत्या को अंजाम देने वाला पेशेवर अपराधी था इस बदमाश द्वारा थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में मार्च माह में एक दंपति के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था और उनके घर में रखे नदी और जेवर लूट कर ले गया था इलाज के दौरान दंपति की मौत हो गई थी ऐसी ही एक घटना को हाल ही में इसने फिर से शिकोहाबाद क्षेत्र में ही अंजाम दिया था वृद्ध महिला को टारगेट करते हुए महिला पर हमला किया और उसके बाद उसके घर में लूटपाट कर उसके जेवरात व अन्य सामान लूट कर ले गया. 200 सीसीटीवी कैमरों से पकड़ा गया बदमाशइस बदमाश द्वारा शिकोहाबाद क्षेत्र में सॉफ्ट टारगेट को निशाना बनाकर लगातार घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था बदमाश की कार्यशैली बेहद शातिर ढंग की थी. यह पहले सॉफ्ट टारगेट की रैकी करता था और उसके बाद घटना को अंजाम देता था. इस बदमाश की तलाश में पुलिस लगातार टीम में बनाकर इसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी शिकोहाबाद के क्षेत्र अधिकारी द्वारा इस बदमाश की तलाश में लगभग 200 सीसीटीवी कैमरा के वीडियो को देखकर इस बदमाश को ट्रेस किया गया. 

इस पर डीआईजी आगरा रेंज द्वारा ₹50000 का इनाम भी रखा गया था बीती देर रात यह बदमाश शिकोहाबाद क्षेत्र में फिर अपने टारगेट की तलाश में था इसी दौरान पुलिस को इलाके में होने की सूचना मिली पुलिस द्वारा बदमाश को चारों तरफ से घेरा गया उसे आत्मसमर्पण के लिए भी कहा गया लेकिन बदमाश द्वारा पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई.  पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग शुरू की इस दौरान बदमाश को गोली लगी घायल बदमाश को पुलिस शिकोहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया बदमाश के  शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.