Firozabad News: उत्तर प्रदेश फायर सर्विसेज के डीआईजी सूर्यकांत त्रिपाठी फिरोजाबाद के दौरे पर पहुंचे. सूर्यकांत त्रिपाठी ने फिरोजाबाद के मुख्य फायर स्टेशन और टूंडला फायर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग की ओर से फायर स्टेशन की संख्या बढाने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. जल्द ही प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर फायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इससे सूचना पर तत्काल आगजनी की घटनाओं पर काबू पाया जा सके.

डीआईजी फायर सर्विसेज ने बताया कि इसको लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था. अब इसे अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है,  जल्द ही ब्लॉक स्तरीय फायर स्टेशंस को बनाना शुरू किया जाएगा. डीआईजी फायर सर्विसेज ने बताया कि अब तक फायर स्टेशन तहसील स्तर पर हुआ करते थे, सभी तहसीलों को संतृप्त करने के बाद अब यह ब्लॉक स्तर पर भी स्थापित किए जाएंगे.

15 साल पुराने फायर टेंडर्स होंगे कंडम घोषितउन्होंने अग्निशमन विभाग में संसाधनों के अभाव को दूर करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जो 15 साल से ज्यादा पुराने फायर टेंडर्स है,  उन्हें कंडम घोषित करते हुए उनकी नीलामी के बाद नए फायर टेंडर्स की स्वीकृति और आवंटन फायर स्टेशन को किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश भर के सभी मुख्य अग्निशमन अधिकारियों को सूचित किया गया है.

फिरोजाबाद जनपद में पांच तहसीलों में से चार तहसीलों पर फायर स्टेशन होने के सवाल पर डीआईजी फायर सर्विस ने बताया कि फिरोजाबाद की जसराना तहसील पर फायर स्टेशन स्थापित नहीं है. इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है, जल्द ही यहां पर फायर स्टेशन की स्थापना की जाएगी. इससे जसराना तहसील क्षेत्र के इलाके में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रेस्पॉन्ड किया जाए और आग पर काबू पाया जा सके.

(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)

ये भी पढे़ं: क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर, इस जिले में बनेगा यूपी का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 200 करोड़ से ज्यादा होगा खर्च