उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखनऊ निवासी एवं अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को विशेष सम्मान देने की मांग की है. बता दें शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा करने के बाद पहली बार भारत पहुंच चुके हैं. इस बीच वह अपने शहर लखनऊ भी आएंगे. 

मोहसिन रजा ने अपने पत्र में लिखा है कि 26 जून 2025 को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शुभांशु शुक्ला ने सफल अंतरिक्ष यात्रा कर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचकर इतिहास रच दिया. वे अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय और पहले उत्तर प्रदेश निवासी बने हैं. यह उपलब्धि पूरे प्रदेश और देश के लिए गौरव का विषय है.

सीएम योगी से किया आग्रह

पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शुभांशु शुक्ला को सम्मान से नवाजा जाए. इसमें उन्होंने शुभांशु को राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, लखनऊ की किसी प्रमुख सड़क/चौराहे या भवन का नामकरण उनके नाम पर, भारत लौटने पर भव्य राजकीय अभिनंदन समारोह, उत्तर प्रदेश का सद्भावना दूत (Brand Ambassador) बनाकर विज्ञान शिक्षा व युवा प्रेरणा से जोड़ा जाए.

इसके साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया है कि सरकार ₹5 करोड़ की सम्मान राशि भी प्रदान करे ताकि भावी पीढ़ियाँ विज्ञान, नवाचार और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में प्रेरित हो सकें. बता दें शुभांशु लखनऊ के रहने वाले हैं और उनके स्वागत और सम्मान के लिए पूरा शहर उनका बेसब्री से इंतजार रहा है. 

पूर्व मंत्री ने क्या कहा?

मोहसिन रजा ने कहा कि शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए गौरवशाली क्षण है. प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें उचित सम्मान और पहचान दिए जाने से युवाओं में विज्ञान व अनुसंधान के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होगा.

बता दें लखनऊ नगर निगम की तरफ से उन्हें विशेष सम्मान देने के लिए उनके घर के पास उनके नाम से रोड का बनाने और एक पार्क बनाने का वादा किया गया है. बहरहाल पूरा शहर अपने लाल के स्वागत और इंतजार में बेसब्री से तैयार है.