Bhadohi News: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) भदोही दौरे पर पहुंचे. बिजली मंत्री के नगर भ्रमण के दौरान बिजली विभाग की हकीकत सामने आ गई. मंत्री के कार्यक्रम के दौरान जनपद में कई बार बिजली आई और गई. बिजली की अव्यवस्था पर मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश की खराब बिजली व्यवस्था को हम स्वीकार करते है. मंत्री एके शर्मा ने बताया कि जनता को इस संकट से राहत दिलाने के लिये ही योगी आदित्यनाथ की सरकार बिजली विभाग का निजीकरण कर रही है, इसके लिये हमारी सरकार प्रतिबद्ध भी है.

Continues below advertisement

ऊर्जा स्त्रोत विभाग के मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा उर्फ एके शर्मा के जनपद प्रवास के दौरान तमाम फरियादियों की लाइन लगी रही. देखते ही देखते उनके पास दर्जनों शिकायती पत्रों की भरमार लग गई. मंत्री एके शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि एक घंटे में बिजली विभाग से जुड़ी दर्जनों शिकायतें मिली है, हमारे लाख प्रयासों के बावजूद बिजली समस्या लगातार बनी हुई है. इस पर हमने काम भी किया लेकिन आज भी सुधार नहीं हो पाया है, इसीलिए निजीकरण किया जा रहा है.

बिजली विभाग के निजी करण से मिलेगी बेहतर सुविधाउत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री एके शर्मा द्वारा पत्रकारों से बात करने के दौरान बिजली कई बार आई गई. ऊर्जा मंत्री ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि आज भी प्रदेश की जनता को जितनी अच्छी और क्वॉलिटी में बिजली (पॉवर सप्लाई) मिलना चाहिये उतना उन्हें नहीं मिल पा रहा है. मंत्री ने उदाहरण देते हुये कहा कि प्राइवेट पार्टनरशिप से एयरपोर्ट, सड़कें और मेडिकल कॉलेज जैसी सेवाएं बेहतर तरीके से चल रही है, इसीलिए जहां-जहां जिस क्षेत्र में ज्यादा समस्या है वहां वहां निजीकरण (Privatisation) किया जा रहा है. बिजली विभाग के निजीकरण के बाद आम जनता को बेहतर और अच्छी सुविधा मिल सकेगी और यही हमारा लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में पुलिस और चैन लुटेरों के बीच मुठभेड़, बदमाश घायल, मोबाइल और नकदी बरामद