UP Bijli Bill: उत्तर प्रदेश में बिजली कंपनियों ने राज्य में उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका देते हुए इस वित्तीय वर्ष से फ्यूल सरचार्ज लागू कर दिया है. अब उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज भी देना होगा. इसके तहत 1.24 फीसदी दाम बढ़ाए गए हैं.  अब यह जानना जरूरी है कि आप पर इस फ्यूल सरचार्ज लागू होने का क्या असर पड़ेगा?

बता दें जनवरी में बिजली उत्पादन में 78.99 करोड़ रुपये का अधिक ईंधन यानी फ्यूल लगा. इसमें कोयला इत्यादि शामिल है. ऐसे में अप्रैल के बिल में इसी आधार पर सरचार्ज लगाया जाएगा. वहीं मई 2025 के बिल में फरवरी 2025 में बिजली उत्पादन के लिए ईंधन पर आए खर्च को देखते हुए फ्यूल सरचार्ज लगाया जाएगा. ऐसे में अब प्रतिमाह बिजली के बिल घटते बढ़ते रहेंगे.

एक उदाहरण से समझते हैं कि फ्यूल सरचार्ज लगने से आपके बिजली के बिल पर क्या असर पड़ेगा? अगर मार्च में किसी बिजली उपभोक्ता ने 1,000 रुपये की बिजली इस्तेमाल की तो उसे सरचार्ज के तहत 12.40 रुपये और अदा करने होंगे. 

घटेंगे बढ़ेंगे दाम...इस सरचार्ज के संदर्भ में एक बात यह भी है कि अगर किसी महीने बिजली के उत्पादन में फ्यूल यानी कोयले और अन्य चीजों का खर्च घटा तो उसी अनुपात में बिजली का बिल भी कम होगा. 

बता दें बिजली कंपनियों ने आयोग में वार्षिक राजस्व आवश्यकता यानी एआरआर दाखिल किया है. ऐसे में नए नियमों के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली की दरें तय की जानी है. जानकारों की मानें तो यह प्रक्रिया अगले दो से तीन महीने में पूरी हो सकती है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवासीय, औद्योगिक समेत विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 10 से 20 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है.

बता दें साल 2019 में यूपी में बिजली की दरें आखिरी बार बढ़ीं थीं. 

यूपी वालों को तगड़ा झटका, महंगी हुई बिजली, अप्रैल के बिल से ही होगी वसूली