लखनऊ: यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने अब बीजेपी से सीटों की डिमांड की है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बीएसपी को अगर यूपी में हराना है तो आरपीआई को सीट देनी होगी. आरपीआई का बड़ा वोट बैंक यूपी में है और बीएसपी को हराने का काम करेगा.  

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यूपी में 10 सीट व उत्तराखंड में 2 सीट की मांग की गई है जिस पर पार्टी अध्यक्ष ने विचार का आश्वासन दिया है.

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेहतर काम किया है- रामदास अठावले

वहीं उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेहतर काम किया है लेकिन कुछ लोग उसे मुस्लिम विरोधी कहते हैं. जबकि बीजेपी ने राज्य में कोई दंगा नहीं होने दिया और मुस्लिमों के विकास में भी काम किया है.

गौरतलब है कि यूपी में 2022 में चुनाव होना है जिसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आपको बता दें कि यूपी में विधानसभा की 403 सीटें हैं. वहीं पिछली बार के चुनावों में बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन खास नहीं रहा. बहुजन समाज पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनावों में 19 सीटें हासिल की थी जबकि पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें.

यूपी: दुबई के सपने दिखाकर दो लड़कियों का कराया धर्मांतरण, रेप के बाद करता था ब्लैकमेल, केस दर्ज

Char Dham Yatra 2021 Postponed: उत्तराखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से चारधाम यात्रा पर लगाई रोक