UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार ने अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली है. जिसके बाद से ही जगह जगह बधाइयों का तांता लगा हुआ है. आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का कानपुर देहात दौरा हुआ. जिस पर नेशनल हाईवे पर बने हाईवे प्वाइंट होटल में मीडिया से मुखातिब होते हुए मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले हुई कानपुर देहात के पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष की  हत्याकांड के चलते पीड़ित के परिवार से मिलने पुखरायां कस्बे भी पहुंचे. जहां पर होने पीड़ित पिता वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी से मिलकर उनका हाल जाना. इस दौरान उनके साथ भारी हुजूम और समर्थक मौजूद रहे.

प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली है. जिसके बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कानपुर देहात का दौरा हुआ. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कई सवालों के जवाब दिए. मीडिया के पूछे जाने पर कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने हिंदुत्व की राजनीति करके चुनाव जीता है, इसके जवाब में दिनेश शर्मा बोले कि वे खुद हिंदुत्व का अपमान करते हैं. लेकिन अब हिंदुत्व का अपमान करने वालों का समय चला गया है.

बुलडोजर की बात पर क्या बोले डिप्टी सीएम

बुलडोजर की बात पर डिप्टी सीएम बोले कि जनता ने भाई, भतीजावाद, जातिवाद, परिवारवाद, पर अपना  मत रूपी बुलडोजर चला दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पुराने मित्र रहे और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी के बेटे की हत्या के मामले में जब उन्हें पता चला तो पीड़ित के परिवार से मिलने और उन्हें  ढाढस बंधाने के लिए उनके घर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

UP Election Result 2022: सभी सीटों पर अपनी जमानत बचा पाने में कामयाब रहे बीजेपी के सहयोगी, जानिए सपा, बसपा और कांग्रेस का हाल

उत्तराखंड का अगला CM कौन? पीएम मोदी और अमित शाह आज कर सकते हैं नाम पर मंथन, पर्यवेक्षक नियुक्त