UP Election Result 2022: यूपी चुनावों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. जहां बीजेपी ने शुरुआती दो घंटों में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. बीजेपी ने 222 सीटों पर बढ़त हासिल की है. वहीं इन चुनावों में समाजवादी पार्टी का गठबंधन भी कांटे की टक्कर दे रहा है. समाजवादी पार्टी पर 111 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक सपा को 31 प्रतिशत वोट शेयर मिला है वहीं, बीजेपी को 42 प्रतिशत वोट प्रतिशत मिल रहा है. 

जानें जिलों का हाल

- गाजियाबाद में पांच सीटों में से तीन पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. - गाजीपुर की 8 सीटों में से 2 पर समाजवादी पार्टी ने बहुमत बनाई हुई है. - गोंडा की 8 सीटों में से अधिकतर पर बीजेपी को बढ़त- गोरखपुर में भी बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है.-पीलीभीत में 2 सीटों पर बीजेपी और एक पर सपा को बढ़त-फिरोजाबाद की 5 सीटों में से 4 पर बीजेपी को बढ़त.-बदायूं का 8 सीटों में से 1 पर बीजेपी को बढ़त

बड़ी सीटों का हाल 

-रामपुर शहर सीट पर आजम खान एक बार फिर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. -कांग्रेस के अजय राय पिंडारा सीट से आगे हैं.-बीजेपी की बेबी मौनी राय आगे. -बीजेपी की रानी पक्षालिका आगे.-सपा के राहुल यादव पीछे

मेरठ से बीजेपी के संगीतो सोम पीछे चल रहे हैं

वाराणसी दक्षिणी सीट से नीलकंठ तिवारी पीछे हैं. नीलकंठ बीजेपी सरकार में मंत्री हैं. इस सीट से सपा के किशन दीक्षित आगे हैं.

यह भी पढ़ें

UP Election Results 2022: यूपी के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 10 बजे तक सपा से बहुत आगे, जानें किस ओर इशारा कर रहे हैं आंकड़े