UP Election: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच एक बार फिर से राकेश टिकैत चुनावी माहौल को बदलने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं. बिजनौर जिले के कई गांव में आज राकेश टिकैत ने पहुंचकर किसानों से बीजेपी के विपक्ष में प्रत्याशी को वोट करके जिताने की जहां अपील.


की बीजेपी के विपक्ष में वोट करने की अपील
वहीं राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्हें विपक्ष का सबसे मजबूत नेता बताया है. इस बयान के बाद से राकेश टिकैत चुनाव के माहौल को बदलने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डोर टू डोर कंपेनिंग करने में जुट गए हैं. राकेश टिकैत आज बिजनौर पहुंचे, जहां वे बीजेपी के विपक्ष में किसानों को लुभाते हुए नजर आए.वहीं जिले की नजीबाबाद तहसील के टिकरी गांव में पहुंच कर उन्होंने सिख समुदाय के किसानों को भी बीजेपी के खिलाफ वोट देकर एक बार फिर से प्रदेश में दूसरे पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने पर जोर दिया.


सीएम योगी भी कल पहुंच रहे बिजनौर
बता दें कि हाल ही में राकेश टिकैत ने सीएम योगी को विपक्ष का सबसे मजबूत नेता बताया था. वहीं उधर बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कल बिजनौर दौरे पर पहुंच रहे हैं. सीएम योगी अपने आठ विधानसभाओं के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए कल अपने कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों के बीच में वह एक बैठक में शामिल होंगे. 


नेता कर रहे वादे
हालांकि यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही साफ हो पाएगा की जनता किसका राज तिलक करके सत्ता के शिखर पर पहुंचाएगी. बरहाल इस चुनाव को लेकर सभी दल के नेता जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे और एक दूसरे के खिलाफ बयान देते हुए नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Republic Day: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ऐसे मना गणतंत्र दिवस, DM ने लोगों से की ये अपील


Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशनखोरी का मामला, अब सीएम बघेल ने दिया ये बड़ा बयान