UP Election: दिसंबर में पश्चिमी यूपी में सपा और रालोद की होगी संयुक्त रैली, अखिलेश यादव हो सकते हैं शामिल
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी तक अपना दल(एस) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान किया है. रालोद के साथ भी सपा का गठबंधन तय माना जा रहा है.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं सियासी दलों के आपस में गठबंधन को लेकर तस्वीरें साफ होती जा रही हैं. बीजेपी ने जहां अभी तक अपना दल(एस) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान किया है वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने भी महान दल के साथ गठबंधन को कहा है और रालोद के साथ भी सपा का गठबंधन तय माना जा रहा है. केवल औपचारिक एलान होना बाकी है.
कल अखिलेश और जयंत की हुई थी मुलाकात
लखनऊ में कल 2022 के यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच मुलाकात हुई. मुलाकात में सीटों के तालमेल और आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने भी तस्वीर सोशल मीडिया में टैग करते हुए कैप्शन में लिखा था बढ़ते कदम जिसके बाद से अब ये माना जा रहा है कि सपा और रालोद का गठबंधन तय है बस औपचारिक घोषणा होनी बाकी है.
पश्चिमी यूपी में है बड़ी रैली की तैयारी
23 दिसंबर को पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती है. ऐसे में चरण सिंह के पौत्र और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी इस दिन ब्रज क्षेत्र में बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. ये रैली मथुरा या अलीगढ़ में होने की संभावना है जिसके लिए रालोद ने तैयारी शुरू कर दी है. इस रैली में अखिलेश यादव के भी शामिल होने की जानकारी आ रही है. पश्चिमी यूपी में ये सपा और रालोद की संयुक्त रैली हो सकती है. एक तरफ जहां पीएम के तीनों कृषि कानून की वापसी के एलान के बाद भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है, वहीं रालोद की कोशिश होगी किसानों के मसीहा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों को अपने साथ लाने की.
शिवपाल से अभी तक नहीं बनी है बात
सपा जहां तमाम दलों के साथ गठबंधन को लेकर बात कर रही है या तमाम दल के नेता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अखिलेश अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन को लेकर न तो कोई बात कर रहे हैं ना ही इस पर किसी भी प्रकार की चर्चा करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, शिवपाल यादव सपा से गठबंधन को लेकर लगातार कोशिश कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















