UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव के सपने में भगवान कृष्ण के आने के मामले में अब यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने उनपर पलटवार किया है. डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वालों को आखिरकार भगवान की याद आ ही गई.

दिनेश शर्मा ने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वालों और भगवान राम के होने पर ही सवाल उठाने वालों को पहले माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''चुनाव से पहले अच्छे सपने जरूर आ रहे हैं लेकिन चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश यादव को डरावने सपने भी आएंगे. हर किसी को सपना देखने का अधिकार है लेकिन यूपी में अब तुष्टीकरण और धर्म और जाति की राजनीति नहीं चलेगी. यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. योगीराज में ना तो तुष्टीकरण हो रहा है और ना ही दंगे हुए हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर कही ये बात

कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद यूपी में हो रही रैलियों और जन सभाओं पर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सूबे में हालात काबू में हैं. रोजाना निगरानी की जा रही है और सभी को सुरक्षित रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम योगी हालात की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया ये बड़ा दावा

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दावा किया कि यूपी में बेरोजगारी घटी है और प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में उद्योग धंधों के जरिए लोगों को रोजगार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:-

UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- हर रात सपने में आते हैं भगवान श्री कृष्ण और कहते हैं....

Lakhimpur Violence: चार्जशीट में टेनी के बेटे का नाम आने के बाद हमलावर हुआ विपक्ष, प्रियंका और अखिलेश ने बोला जोरदार हमला