UP Election Assembly 2022: चुनावी साल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की आशा बहुओं को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश की आशा बहुओं को स्मार्टफोन देने के साथ ही उनके मानदेय को बढ़ाने और प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आशा बहुओं को 5,300 रुपये तक मानदेय उपलब्ध हो पाता था. लेकिन ये सभी कम से कम छह हजार तक के एक निर्धारित मानदेय तक पहुंच सकेंगी. सीएम ने संविदा पर कार्यरत एएनएम को दस हजार एक मुश्त मानदेय देने का भी ऐलान किया.

सीएम ने आशाओं का मानदेय 750 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया. साथ ही कहा कि उन्हें कोरोना काल में किए काम के लिए एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक 24 महीने के लिए अतिरिक्त मानदेय 500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. सीएम ने कहा कि इससे एक लाख 60 हजार आशा बहने लाभान्वित होंगी. सीएम ने कार्यक्रम के मंच से दस आशा को स्मार्टफोन दिया. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 80 हज़ार आशा को स्मार्टफोन दिया जा रहा है. इसके बाद दूसरे चरण में 80 हजार आशा को स्मार्टफोन देंगे. स्मार्टफोन के माध्यम से आशा अपनी सारी जानकारी और काम का डिटेल, उपलब्धि ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगी. इससे उन्हें समय पर मानदेय भी मिलेगा.

सीएम ने कही ये बात

सीएम ने कहा कि आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी स्वास्थ्य सुविधा को सबसे निचले पायदान पर बिठाने की महत्वपूर्ण इकाई हैं. दूसरी लहर में जब दुनिया बदहवास थी तब इन्होंने डोर 2 डोर स्क्रीनिंग, मेडिकल किट बांटने का सराहनीय काम किया. कोरोना प्रबंधन में इनकी सक्रिय अहम भूमिका रही. प्रदेश में 1 लाख 56 हज़ार से अधिक और शहरी में 7 हज़ार से अधिक आशा बहने हैं. 7 हज़ार से अधिक आशा संगिनी हैं. सीएम ने पिछली सरकारों को घेरते हुए कहा कि यूपी मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को लेकर हमेशा चर्चा में रहता था. नेशनल एवरेज से हमेशा अधिक रहता था. सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाता था. लेकिन हाल ही में जो स्टेट हेल्थ इंडेक्स आई उसमें सुधार में यूपी को पहला स्थान मिला. 2015-16 के मुकाबले मातृ और शिशु मृत्युदर दर सुधार हुआ. बच्चों के टीकाकरण में सुधार, अच्छी सफलता मिली है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश के 36 जनपदों में ICU का एक बेड नहीं था. आज सभी जगह ICU बेड, वेंटीलेटर, प्रशिक्षित स्टाफ है. देश दुनिया में ऑक्सीजन की कमी हुई थी, लेकिन आज यूपी में 551 ऑक्सीजन प्लांट के साथ आत्मनिर्भर हो गए. हाल ही में 5 हज़ार से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. सीएम ने कहा कि तीसरी वेव की आशंका व्यक्त की जा रही है. फिलहाल जो चीजें सामने हैं उसके अनुसार तीसरी लहर पहले के मुकाबले खतरनाक नहीं. हमारे यहां 1 लाख 80 हज़ार बेड, 551 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-

Uttarakhand Election 2022: तीन जनवरी को देहरादून में हुकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, जानें- कब होगा AAP के उम्मीदवारों का एलान

Prayagraj News: प्रयागराज एयरपोर्ट पर बम रखे होने की सूचना से मची अफरा-तफरी, सुरक्षा एजेंसियां पहुंचीं तो...