Fourth Phase Up Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ है. खीरी (लखीमपुर खीरी) में सर्वाधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ.


लखनऊ में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के स्कॉलर्स होम स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया. यूपी के अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि तीन चरणों में शांति पूर्वक मतदान हुआ है. इस चरण में ऐसे ही मतदान हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग होना चाहिए. शुरूआती दौर पर कुछ ईवीएम मशीनों की खराबी की शिकायत मिली थी. जिन्हें ठीक करा लिया गया है. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी को अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए.



पीएम मोदी मोदी ने कही ये बड़ी बात



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी का चुनाव देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है. यूपी में विकासवादी सरकार होगी तो देश भी दोगुनी रफ्तार से तरक्की करेगा. यूपी का विकास देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है इसलिए विकास के लिए वोट करें. भाजपा की सरकार ही गरीबों और वंचितों का भला कर सकती है.


यूपी विधानसभा के हर बूथ पर जीतेगी बीजेपी- राजेश्वर सिंह



यूपी के लखनऊ की सरोजनी नगर से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा, "यूपी विधानसभा के हर बूथ पर बीजेपी जीतेगी. सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रवाद का है ये विचारधारा की लड़ाई है, जो माफिया है उन्हें जेल से चुनाव लड़वाया जा रहा है इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान करें."


चौथे चरण में कई दिग्गज उम्मीदवार


चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं. इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान होगा. यहां कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई आदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.


ये भी पढ़ें-


UP Election 4th Phase Voting LIVE: यूपी में सुबह नौ बजे तक 9.10% हुआ मतदान, बसपा प्रमुख मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, मंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट


Mahoba News: 8 दिंसबर को लापता हुए 8वीं के छात्र का कुंए में मिला कंकाल, अब पुलिस भी आई सवालों के घेरे में