आज उत्तर प्रदेश के पहले चरण का चुनाव है. इस चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा जिला शामिल है. यूपी चुनाव के पहले चरण में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा. आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीजेपी के इन दिग्गज नेताओं के बारे में जिनकी परीक्षा पहले चरण के चुनाव में होने जा रही हैं.


श्रीकांत शर्मा 


श्रीकांत शर्मा वर्तमान में मथुरा से विधायक और ऊर्जा मंत्री हैं. बीजेपी ने उन्हें एक बार फिर मथुरा से टिकट दिया है. श्रीकांत शर्मा का जन्म 1 जुलाई 1970 में मथुरा में हुआ था. श्रीकांत शर्मा ने प्रारंभिक पढ़ाई मथुरा से ही की है इसके बाद वह दिल्ली चले आए जहां उन्होंने पीजीडीएवी कॉलेज से राजनीति विज्ञान से बीए किया. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही श्रीकांत एबीवीपी के साथ जुड़ गए. दिल्ली विधानसभा चुनाव 1993 के वक्त वह बीजेपी में शामिल हो गए. श्रीकांत शर्मा ने 2012 में यूपी और गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी उठाई थी. 2017 में पहली बार श्रीकांत शर्मा बीजेपी के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. योगी सरकार के कैबिनेट में वह ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री बनें. 


सुरेश राणा


सुरेश राणा शामली के थाना भवन से विधायक और कैबिनेट मंत्री हैं. वह पहली बार साल 2012 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. सुरेश राणा अगर एक एक बार फिर थानाभवन की सीट से जीत दर्ज करते हैं तो वो हैट्रिक लगाने वाले पहले विधायकर बन जाएंगे. इस सीट से अभी तक कांग्रेस के 3 रालोद के 2 और सपा के तीन प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं.  सुरेश राणा यूपी सरकार में गन्ना विकास और गन्ना मिलों के विभागों को संभालते हैं. चुनावी हलफामें के मुताबिक सुरेश राणा राजनीति विज्ञान से स्नातक किया है. सुरेश राणा के ऊपर 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगो के दौरान सांप्रदायिक माहौल खराब करने के लिए वारंट जारी किया गया था. 


संदीप सिंह


अलीगढ़ की अतरौली सीट को हॉट सीट माना जाता है. वर्तमान में यहां से बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. अतरौली सीट से उनका मुकाबला कांग्रेस के धर्मेंद्र कुमार, सपा के वीरेश यादव और बीएसपी ओमवीर सिंह से होने वाला है. संदीप सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और एटा से सांसद राजवीर सिंह के बेटे हैं. संदीप सिंह की मां प्रेमलता वर्मा भी अतरौली सीट विधायक रह चुकी हैं. 


कपिल देव अग्रवाल


कपिल देव अग्रवाल यूपी सरकार में राज्यमंत्री हैं. वह पहली बार 2016 में मुजफ्फरनगर से उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने गौरव स्वरूप को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी.


अतुल गर्ग


अतुल गर्ग वर्तमान में गाजियाबाद से विधायक और योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. 2017 के चुनाव अतुल गर्ग ने बसपा प्रत्याशी सुरेश बंसल को 70 हजार से ज्यादा वोटों स हराकर विधानसभा पहुंचे थे. बीजेपी ने एक बार फिर अतुल गर्ग पर भरोसा दिखाते हुए गाजियाबाद सीट से टिकट दिया है. गाजियाबाद सीटसपा प्रत्याशी विशाल वर्मा और बसपा के केके शुक्ला भी मैदान में है 


चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह 


चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह 4 बार विधायक रह चुके हैं.वह वर्तमान में मथुरा के छाता विधानसभा सीट से विधायक यूपी सरकार में दुग्ध विकास, पशुधन और मत्स्य पालन विभाग के मंत्री हैं. चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह एक बार फिर भाजपा के टिकट पर छाता से चुनाव लड़ रहे हैं.  वह पहली बार साल 1985 में राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव लोकदल के टिकट पर लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बाद 1996 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर दोबारा विधानसभा पहुंचे थे. 2007 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीता. 2015 में वह भाजपा में शामिल हो गए और 2017 के चुनाव में जीत दर्ज कर चौथी बार विधानसभा पहुंचे थे. 


यह भी पढ़ें


Jaipur में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब भवन का हुआ शिलान्यास, होंगी कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल जैसी ये सुविधाएं


UP Election 2022: ‘सुदामा’ की वेशभूषा में नामांकन करने पहुंचा ये उम्मीदवार, हाथ में थाली लेकर लोगों से मांगे वोट