UP Assembly Election 2022: बस्ती जिले में छठे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. आज कई दिग्गजों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. महादेवा सुरक्षित सीट से बीजेपी प्रत्याशी रवि सोनकर, हरैया से सपा प्रत्याशी त्रयम्बक नाथ पाठक, सदर से सपा प्रत्याशी महेंद्र नाथ यादव रुधौली, सपा से राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, बीजेपी से संगीत जायसवाल, कांग्रेस से बृजेश आर्या महादेवा से अपना नामांकन दाखिल किया. सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने जीत का दावा किया. साथ ही अपने अपने क्षेत्रों के विकास की बात कही. वहीं, आज चार विधानसभाओं से 17 नामांकन किए गए. आज कप्तानगंज विधानसभा से किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया.

महादेवा विधानसभा सुरक्षित से विधायक रवि सोनकर ने कहा कि जनता के बीच हमको समर्थन मिल रहा है. हमारी पार्टी ने जो विकास किया है, उसपे जनता पुनः बीजेपी की सरकार बनाएगी. हमने महादेवा विधानसभा में 5 पुल दिए, जो जनता के लिए बहुत जरूरी था. तो वहीं सपा सदर सीट से नामांकन करने पहुंचे सदर सीट प्रत्याशी महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. हमारी सरकार आयी तो सालों से बंद वाल्टरगंज चीनी मील को शुरू करना हमारी पहली प्राथमिकता होगीं. साथ ही जितने भी अभी तक मील कर्मचारियों और किसानों का बकाया है, उन सबका भुगतान कराया जाएगा.

बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कही ये बात

बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता के लिए अनेकों अनेक योजनाओं का लाभ दे रही है. उसी को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और बस्ती से पांचों सीटों को जीता के फिर से बीजेपी की सरकार बनाएंगे. हरैया विधान सभा से सपा प्रत्याशी त्रयम्बक पाठक ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र में विकास अधूरा है, सड़के जर्जर हैं, सांड किसानों की फसलों का नुकसान कर रहे हैं, जिससे किसानों को रात रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: पहले चरण के मतदान को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा दावा, कहा- गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं

UP Election 2022 Voting: Ghaziabad जिले में हुआ 53.11 फीसदी मतदान, साहिबाबाद में सबसे कम और मोदीनगर में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग